scriptCG Crime News: नाबालिग से डेढ़ महीने तक रेप, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, फिर… | CG Crime News: Blackmailed a minor by making a video after rape | Patrika News
कांकेर

CG Crime News: नाबालिग से डेढ़ महीने तक रेप, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, फिर…

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाया गया। आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और डेढ़ महीने तक दुष्कर्म करता रहा।

कांकेरFeb 09, 2025 / 01:20 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Crime News: नाबालिग से डेढ़ महीने तक रेप, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, फिर...
CG Crime News: नाबालिग छात्रा से बलात्कार के आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुष्पा मण्डल पति संजय मण्डल ने थाना पखांजूर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि नाबालिक पुत्री को घर से आरोपी महेन्द्र बाईन द्वारा घटना 17 दिसंबर 2024 को ग्राम पीव्ही 132 यशवंतनगर के नदी किनारे ले जाकर नाबालिग बालिका का कपड़ा उतारकर नग्न अवस्था में फोटो/वीडियो बना लिया।
उसके बाद जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया एवं आरोपी महेन्द्र बाईन द्वारा बनाये गये फोटो/वीडियो को वायरल कर देने की धमकी देकर 6000 की मांग किया है। प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में अपराध क्र. 18/2025 धारा 64(1), 351(2), 308(2), 3(5) बीएनएस. 4 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
यह भी पढ़ें

CG Culture: छत्तीसगढ़ की प्राचीन और अद्भुत कलाकृतियां, देखकर आप भी कहेंगे Wow!

CG Crime News: पुलिस अधीक्षक आई. के. एलेसेला के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पखांजूर राकेश कुर्रे, एसडीओपी पखांजूर रवि कुजूर के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी पखांजूर लक्ष्मण केवट के नेतृत्व में थाना पखांजूर पुलिस द्वारा शनिवार को आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने पर जुर्म कबुल करने तथा 2 अन्य आरोपी घटना को अंजाम देने में सहयोग करना बताने पर से आरोपी महेन्द्र बाईन पिता सुसेन बाईन उम्र 20 वर्ष।
प्रसंजीत ढाली पिता बाबु ढाली उम्र 20 वर्ष, विधि से संघरत बालक सभी साकिनान पीव्ही 59 यशवंतनगर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त आरोपीगण को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक रामचन्द्र साहू, बिन्दुलता देवांगन, लिहेन्द्र देवांगन, साजन सलाम, डोमेश्वर यामले, पवन सोम, अगसिया कोडोपी, सेवती शोरी का योगदान रहा।

Hindi News / Kanker / CG Crime News: नाबालिग से डेढ़ महीने तक रेप, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो