CG Politics: जाड़ेकुर्से एवं चिहरो में सरपंच व पंच निर्विरोध निर्वाचित
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत नामांकन की अंतिम तिथि 3 फरवरी एवं नामांकन की जाच 4 फरवरी एवं नाम वापसी 6 फरवरी निर्धारित था। रिटर्निंग ऑफिसर केतन भोयर एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर सुरेंद्र बंजारे ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत नाम वापसी के पश्चात ग्राम पंचायत जाड़ेकुर्से एवं ग्राम पंचायत चिहरो में ग्रामीणों की सर्वसमति से वार्ड पंच एवं सरपंच का निर्विरोध चुनाव किया है।
ग्राम पंचायत जाड़ेकुर्से अंतर्गत आश्रित ग्राम डंडाईखेड़ा सहित कुल 10 वार्ड पंच है। ग्राम पंचायत चिहरो आश्रित ग्राम गुलालबोड़ी, चेमल में कुल 13 वार्ड पंच है जिसे सर्वसमति से निर्विरोध चुनाव किया गया। दोनों ग्राम पंचायत में चुनाव नहीं होगा। ग्राम पंचायत जाड़ेकुर्से में चांदनी जाड़े और ग्राम पंचायत चिहरो में मीना दुग्गा निर्विरोध सरपंच चुनी गई।
जिला पंचायत सदस्य से तीन ने लिया नाम वापस
CG Politics: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत
जिला पंचायत सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के उपरांत अभ्यर्थिता से नाम वापसी की अंतिम तिथि में तीन लोगों ने नाम वापस लिया। रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि अभ्यर्थिता से कुल तीन लोगों ने नाम वापस ले लिया है।
दोपहर तीन बजे तक निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-01 अ.ज.जा. महिला से सुरेखा नेताम और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-02 अ.जा. महिला से अंजू नाग तथा नंदनी बघेल ने अपना नाम जिला पंचायत सदस्य की अभ्यर्थिता से वापस ले लिया है। शेष अभ्यर्थी अंतिम रूप से चुनाव में समिलित होंगे।