scriptछत्तीसगढ़ सरकार ने आरक्षण देने के नाम पर पकड़ाया झुनझुना, पिछड़ा वर्ग समाज 30 दिसंबर को करेगा चक्काजाम | CG News: Backward class society will protest on 30th December | Patrika News
कांकेर

छत्तीसगढ़ सरकार ने आरक्षण देने के नाम पर पकड़ाया झुनझुना, पिछड़ा वर्ग समाज 30 दिसंबर को करेगा चक्काजाम

CG News: बैठक आयोजित की गई जिसमें बस्तर संभाग में निवासरत अन्य पिछड़ा वर्ग समाज को छत्तीसगढ़ सरकार ने 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान कर रहे हैं कहकर झुनझुना पकड़ा दिया।

कांकेरDec 22, 2024 / 02:46 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: कांकेर जिले में एक बार फिर आरक्षण की आग सुलगने वाली है। पिछड़ा वर्ग समाज द्वारा 30 दिसंबर को नेशनल हाईवे माकड़ी में चक्का जाम की चेतावनी दी है। समाज का कहना है कि पिछड़ावर्ग समाज ने 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग की तो उल्टे सरकार ने पिछड़ा वर्ग समाज के आरक्षण में कटौती कर दिया है। शनिवार को पिछड़ावर्ग समाज ने बैठक आयोजित कर 30 दिसंबर को माकड़ी में चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।

CG News: बहुसंख्यक पिछड़ा वर्ग के साथ हो रहा अन्याय

उन्होंने बताया बस्तर संभाग के सभी जिला मुख्यालयों में पिछड़ावर्ग समाज का बैठक रखा गया था जिसमे सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। समाज ने कहा कि प्रदेश में नगरीय निकाय में आरक्षण के दौरान प्रदेश के बहुसंख्यक पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय किया जा रहा है। आरक्षण में पिछड़ा वर्ग की सीट कम कर दिया गया है। प्रदेश का बहुसंख्यक पिछड़ा वर्ग नेतृत्व से वंचित होगा,जिससे समाज में वर्गभेद और वर्ग संघर्ष की संभावना बढ़ने का अंदेशा है।
यह भी पढ़ें

Bastar Tourism: ठंड के मौसम में पर्यटकों के लिए स्वर्ग है बस्तर…

पिछड़ा वर्ग समाज को छत्तीसगढ़ सरकार ने ठगा

सर्व अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में यादव समाज भवन टिकरापारा में जिला स्तरीय बैठक में कांकेर सहित बस्तर संभाग में आरक्षण के नये अध्यादेश 2024 में पिछड़ा वर्ग समाज को छत्तीसगढ़ सरकार ने ठगा है। (chhattisgarh news) बैठक आयोजित की गई जिसमें बस्तर संभाग में निवासरत अन्य पिछड़ा वर्ग समाज को छत्तीसगढ़ सरकार ने 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान कर रहे हैं कहकर झुनझुना पकड़ा दिया। बस्तर के ओबीसी को पूर्व में जो आरक्षण मिल रहा था उसे भी कम कर दिया गया। जिसकी वजह से पूरे बस्तर सहित कांकेर जिला के सभी ओबीसी समाज आक्रोशित हैं।
ओबीसी समाज 30 दिसम्बर को कांकेर सहित पूरे बस्तर संभाग के जिला मुख्यालय में चक्काजाम किये जाने का निर्णय लिया गया है। चक्काजाम में सभी ग्राम, ब्लॉक के ओबीसी प्रत्येक घर से दो दो सदस्य आने की अपील किया गया है।
CG News: बैठक में जिला अध्यक्ष माधेश्वर जैन, परमानंद साहू, हरेश चक्रधारी, उपाध्यक्ष जितेंद्र साहू, दशरथ साहू, कोषाध्यक्ष सत्कार पटेल, मिडिया प्रभारी अजय साहू, उत्तम साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नंदा गोसाई, युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम साहू, कर्मचारी प्रकोष्ठ बोधन साहू, चारामा अध्यक्ष राजकुमार साहू, काँकेर से धनेश यादव, दुर्गुकोदल से विजय पटेल, कोरर परिक्षेत्र अध्यक्ष दयालु यादव, संगठन मंत्री वेदप्रकाश सिन्हा, नंदकुमार जैन, जितेंद्र कुमार साहू, राजेन्द्र प्रसाद, धर्म साहू, सुरेश नाग, जितेंद्र जयसवाल, कटेन्द्र, सत्कार पटेल, राजकुमार साहू, राकेश गुप्ता, मुकेश चन्द्रकार, पारस सोनी, कृष्णा जैन, ईश्वर साहू, दसरथ साहू, वेदप्रकाश जैन, सुदमा यादव, गजानंद डड़सेना, राजेश यादव, संदीप सिन्हा, दिपक गजेन्द्र, देवलाल विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

Hindi News / Kanker / छत्तीसगढ़ सरकार ने आरक्षण देने के नाम पर पकड़ाया झुनझुना, पिछड़ा वर्ग समाज 30 दिसंबर को करेगा चक्काजाम

ट्रेंडिंग वीडियो