scriptCG News: मस्जिद के सामने सब्जी बाजार व ऑटो स्टैंड का कारोबार ठप, आम जनता को भी हो रही परेशानी, जानें वजह… | CG News: Vegetable market and auto stand business stopped | Patrika News
कांकेर

CG News: मस्जिद के सामने सब्जी बाजार व ऑटो स्टैंड का कारोबार ठप, आम जनता को भी हो रही परेशानी, जानें वजह…

CG News: कलेक्ट्रेट रोड पर सड़क किनारे बैठकर सब्जी एवं अन्य सामग्री बेचने वालों को नए बस स्टैंड में स्थित शेड में स्थानांतरित करें ताकि आने-जाने वाले वाहनों एवं राहगीरों को परेशानी न हो।

कांकेरApr 03, 2025 / 12:15 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: मस्जिद के सामने सब्जी बाजार व ऑटो स्टैंड का कारोबार ठप, आम जनता को भी हो रही परेशानी, जानें वजह...
CG News: चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कांकेर के प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक को जीत की बधाई दी। नगर के व्यापारियों एवं जनहित से जुड़ी समस्या को दूर करने हेतु सौंपा गया। ज्ञापन में मस्जिद के सामने अनधिकृत रूप से सब्जी बेचने वाले, ऑटो रिक्शा वाले एवं अन्य लोगों के द्वारा व्यवसाय किया जा रहा हैं।

CG News: वाहनों एवं राहगीरों को न हो परेशानी

जिससे नगर पालिका कॉप्लेक्स में लाखों रुपए की दुकानें लेकर व्यवसाय कर रहें व्यापारियों की दुकानें दब जाती हैं। ग्राहकों को आने-जाने में तथा वाहन खड़ी करनें में असुविधा होती है। जिसके चलते दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा हैं। उक्त स्थल में अनाधिकृत रूप से बैठने वालों को डेली मार्केट में स्थानांतरित किया जाए।
कलेक्ट्रेट रोड पर सड़क किनारे बैठकर सब्जी एवं अन्य सामग्री बेचने वालों को नए बस स्टैंड में स्थित शेड में स्थानांतरित करें ताकि आने-जाने वाले वाहनों एवं राहगीरों को परेशानी न हो। पुलिस थाना के बाहर रखें बेरीकेट्स को थाने के अंदर रखवाया जाए ताकि उक्त स्थल का उपयोग पार्किंग के लिए समूचित रूप से किया जा सकें एवं उक्त स्थल पर पार्किंग के लिए उचित प्रबंध किया जाए।
यह भी पढ़ें

CG News: चौपाटी में दुकान नहीं खोलने वालों को नोटिस, कलेक्टर ने दिए ये कड़े आदेश…

चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यालय उपयोग के लिए पुराने कचहरी परिसर में नगर पालिका प्रशासन की ओर से कार्यालय उपयोग के लिए भवन आंबटित किया गया था लेकिन उक्त भवन का नवीन निर्माण किए जाने का कार्य प्रारंभ हो जाने के कारण उक्त भवन को तोड़ दिया गया हैं, जिससे कार्यालयीन कार्य के लिए असुविधा हो रही हैं। हमें दूसरा भवन आंबटित किया जावें ताकि हमें कार्यालयीन कार्य करनें में असुविधा ना हो।

व्यापारियों और आम जनता को हो रही परेशानी

CG News: पुराने बस स्टैण्ड के अंदर अस्थायी रूप से दुकान लगाई जाती है जिससे वर्षों से व्यवसाय कर रहे व्यापारियों को एवं आम जनता, उपभोक्ताओं को आने-जाने में असुविधा होती है एवं व्यापारियों को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। उक्त स्थल पर अनाधिकृत रूप से व्यवसाय कर रहे लोगों को उचित स्थान पर स्थानांतरित करने का कष्ट करें।
पुराने बस स्टैण्ड स्थित शौचालय संचालक द्वारा शौचालय आने वाले लोगों से 100 रुपए राशि की अवैध मांग को बंद करने एवं शौचालय के पीछे पाईप लीकेज होने के कारण वहां के व्यापारियों एवं आम जनता को बदबू से परेशान होना पड़ रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक ने समस्याओं को पढ़कर तत्काल मुख्य नगर पालिका अधिकारी सोहेल कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करतें हुए चेंबर की मांग को तत्काल दूर करने निर्देश दिए। प्रतिनिधि मंडल में अनूप शर्मा, दिनेश रजक, सचिन गिडलानी, मनीष देवनानी, मो. शकील मेमन मौजूद थे।

Hindi News / Kanker / CG News: मस्जिद के सामने सब्जी बाजार व ऑटो स्टैंड का कारोबार ठप, आम जनता को भी हो रही परेशानी, जानें वजह…

ट्रेंडिंग वीडियो