scriptशिवमहापुराण कथा सुनने के लिए उमड़े लाखों श्रद्धालु, प्रदीप मिश्रा ने कहा- सुविधाओं का रखें ध्यान.. | Millions of devotees gathered to listen to Shiva Mahapuran Katha, Pradeep Mishra | Patrika News
कांकेर

शिवमहापुराण कथा सुनने के लिए उमड़े लाखों श्रद्धालु, प्रदीप मिश्रा ने कहा- सुविधाओं का रखें ध्यान..

Pradeep Mishra in CG: कांकेर जिले में ग्राम कोकपुर में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिव महापुराण की कथा सुनने लाखों की संख्या में श्रद्धालु से पंडाल खचाखच भरा रहा।

कांकेरFeb 02, 2025 / 01:59 pm

Shradha Jaiswal

Pradeep Mishra in CG: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में ग्राम कोकपुर में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिव महापुराण की कथा सुनने लाखों की संख्या में श्रद्धालु से पंडाल खचाखच भरा रहा। आयोजन का प्रथम दिन कथा स्थल पर पंडित प्रदीप मिश्रा का भव्य स्वागत किया गया। कथा प्रारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ समृद्धशाली है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

Pandit Pradeep Mishra Premanand Maharaj: पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ बुलाई महापंचायत, आगे क्या होगा ?

Pradeep Mishra in CG: प्रदीप मिश्रा का भव्य स्वागत किया गया

Pradeep Mishra in CG: इस अंचल में पहली बार यह आयोजन होना यह बताता है कि यह धरती श्रद्धालुओं से भरा हुआ है। पुलिस प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने हजारों की संया में तैनात है। वहीं यातायात को बेहतर बनाने में पुलिस जुटी रही। पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पहुंचने के लिए गूगल मैप में भी जारी की है। पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है।

Hindi News / Kanker / शिवमहापुराण कथा सुनने के लिए उमड़े लाखों श्रद्धालु, प्रदीप मिश्रा ने कहा- सुविधाओं का रखें ध्यान..

ट्रेंडिंग वीडियो