उत्तर प्रदेश की कन्नौज के पशुपालन विभाग के अनुसार जिले में करीब 2,34,517 गोवंशीय पशु है। इनमें मात्र 10 हजार 177 गौशाला में रखे गए हैं। जबकि करीब 5000 के लगभग गोवंशीय पशु आवारा घूम रहे हैं। इन्हें सड़क, मोहल्ले के अंदर पार्क, सब्जी मंडी, खेत आदि में देखा जा सकता हैं। भोजन की तलाश में लोगों का नुकसान भी कर देते हैं। जिस पर इनके ऊपर हमला किया जाता है। बेजुबान पशुओं पर हमले के संबंध में मकरंद नगर, नखासा सहित अन्य क्षेत्रों में घूम रहे पशुओं पर एसिड अटैक की घटनाएं हुई है। विश्व हिंदू परिषद ने बेजुबान पशुओं पर एसिड अटैक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने ज्ञापन भी दिया है।
क्या कहते हैं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी?
प्रभारी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वेद व्रत गंगवार ने बताया कि सूचना मिलने पर डॉक्टरों की टीम घायल पशुओं का इलाज करती है। एसिड अटैक के कारण कई जानवर घायल हो गए हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है। पशुपालन विभाग ने बताया कि पिछले 1 महीने में एसिड अटैक और मारपीट की घटनाएं बढ़ गई है। इस प्रकार के करीब 19 मामले सामने आए हैं।