scriptजुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क, उड़ाया गया ड्रोन, की जा रही निगरानी | Administration alert about Friday prayers, monitoring is being done with drone cameras | Patrika News
कन्नौज

जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क, उड़ाया गया ड्रोन, की जा रही निगरानी

Friday jumme ki namaj: कन्नौज पुलिस जुम्मे की नमाज को देखते हुए पुलिस पूरे जिले में फ्लैग मार्च कर रही जा है। ड्रोन कैमरा का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे कि छत पर कोई आपत्तिजनक वस्तु तो नहीं रखी गई है‌। इसका भी निगरानी की जा रही है

कन्नौजNov 29, 2024 / 04:15 pm

Narendra Awasthi

ड्रोन कैमरे से विहंगम दृश्य
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। संभल घटना को लेकर पुलिस चप्पे चप्पे की निगरानी कर रही है। साप्ताहिक परेड में सपा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और जवानों से शास्त्र चलवा कर शारीरिक दक्षता को देखा। पूरे जिले में कानून शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रूट मार्च किया जा रहा है। संभल घटना के बाद पुलिस सतर्क है।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/kanpur-news/raj-kundra-money-laundering-case-ed-raids-at-associates-place-in-kanpur-19190000" target="_blank" rel="noopener">शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ मनी लांड्रिंग केस: कानपुर में सहयोगियों के यहां ईडी का छापा

ड्रोन से हो रही निगरानी
href="https://www.google.com/url?sa=t&source=web&rct=j&opi=89978449&url=https://www.patrika.com/uttar-pradesh-news&ved=2ahUKEwi4gNfA7cyIAxVcUvUHHWC_C8IQFnoECCcQAQ&usg=AOvVaw3si9FTsNRydMqu_MUj2DI2" target="_blank" rel="noopener">उत्तर प्रदेश की कन्नौज में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने आज सुबह साप्ताहिक परेड की सलामी ली। इस दौरान पुलिस जवानों को रिजर्व पुलिस लाइन की दौड़ लगवाई। यही नहीं पुलिस जवानों से शास्त्र भी चलवाया गया और उनकी शारीरिक दक्षता का मापन किया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन स्थित पुलिस आवास को भी देखा और निरीक्षण किया। संभल में हुई हिंसक घटना के बाद पुलिस सतर्क है और पूरे जिले में गस्त की जा रही है।

मिश्रित आबादी वाले इलाके में उड़ाया गया ड्रोन

इसी क्रम में आज पुलिस जुम्मे की नमाज को देखते हुए क्षेत्र में ड्रोन उड़ा रही है। जिसके माध्यम से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है। मस्जिद के आसपास विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पुलिस पूरे जिले में फ्लैग मार्च कर रही जा है। ड्रोन कैमरा से मिलने वाली तस्वीरें पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। देखा जा रहा है कि छत पर कोई आपत्तिजनक वस्तु तो नहीं रखी गई है‌। इसका भी निगरानी की जा रही है। गुरसहायगंज की मिश्रित आबादी वाले इलाके में विशेष नजर रखी जा रही है।

Hindi News / Kannauj / जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क, उड़ाया गया ड्रोन, की जा रही निगरानी

ट्रेंडिंग वीडियो