उत्तर प्रदेश के कन्नौज में विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत छछौनापुर गांव निवासी बृजेश कुमार दिल्ली में नौकरी करता है वह बीते 12 अप्रैल को अपने घर आया था। घर पहुंचते ही उसकी पत्नी पप्पू, सास राम बेटी और छोटा भाई संतोष गाली देने लगे। विरोध करने पर बृजेश कुमार ने लाठी डंडों से पिटाई कर दी। इतने से भी मन नहीं भरा तो जंजीरों में जकड़ कर ताला लगा दिया। शोर शराबा सुनकर लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज
सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिशुनगढ़ थाना पुलिस ने बृजेश कुमार को बंधन मुक्त कराया। इसके साथ ही घटना के विषय में जानकारी प्राप्त की। बृजेश कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पप्पी, राम बेटी और संतोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार्रवाई करते हुए पम्मी और राम बेटी को थाने ले आई। विशुनगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।