scriptबजरंग दल ने कहा धर्म परिवर्तन, एडीसीपी पश्चिम बोले- बाबा करता है लोगों का इलाज, जांच के आदेश | Bajrang Dal said religious conversion, ADCP West said- Baba treats people, order of inquiry | Patrika News
कानपुर

बजरंग दल ने कहा धर्म परिवर्तन, एडीसीपी पश्चिम बोले- बाबा करता है लोगों का इलाज, जांच के आदेश

Bajrang Dal said religious conversion कानपुर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। बजरंग दल के लोगों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है। एडीसीपी पश्चिम ने बताया कि एक बाबा लोगों का उपचार करता है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

कानपुरApr 27, 2025 / 02:26 pm

Narendra Awasthi

अपार्टमेंट के सामने खड़ी पुलिस
Bajrang Dal said religious conversion कानपुर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर मौके पर बजरंग दल के नेता पहुंच गए। मौके पर मौजूद लोग नमाज पढ़ने की स्थिति में दिखाई पड़े। बजरंग दल के नेता ने बताया कि मौके पर जाकिर नायक का प्रतिबंधित साहित्य मौके पर मिला। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना पाकर मौके पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंच गई। एडीसीपी पश्चिम ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। लोगों से पूछताछ दी की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Pahalgam attack: मुख्यमंत्री बोले- जाति धर्म पूछ कर बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ा गया

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्म परिवर्तन को लेकर थाने में शिकायती पत्र दिया है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि रतनपुर शिवालिक अपार्टमेंट में धर्म परिवर्तन कराए जाने की शिकायत आई थी। मौके पर पहुंचे तो जानकारी मिली कि फर्रुखाबाद से कासिम नाम का व्यक्ति दो लड़कियों को लेकर आया है। जिसके साथ दो अन्य व्यक्ति भी हैं। सभी नमाज पढ़ने की पोजीशन में बैठे थे। विवादित जाकिर नायक का प्रतिबंधित साहित्य मौके पर मिला। जो लोगों के बीच बांटा जा रहा था।

धमकी दी परिवार नष्ट हो जाएगा

उनके कार्यकर्ता ने लालच देकर धर्म परिवर्तन करने की भी उन्हें जानकारी दी। बोला- धर्म परिवर्तन कर लो, नहीं तो अल्लाह का कहर टूट ए टूटेगा और परिवार नष्ट हो जाएगा। इस संबंध में पनकी पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। एडीसीपी पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने बताया अपार्टमेंट में एक बाबा रहते हैं। जो बहुत सारे लोगों का के साथ उपचार करते हैं कि सूचना पाकर पहुंची पुलिस को धर्म परिवर्तन के संबंध में कोई विशेष जानकारी नहीं मिली। इस संबंध में स्थानीय लोगों से अपर पुलिस उपायुक्त विजेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Hindi News / Kanpur / बजरंग दल ने कहा धर्म परिवर्तन, एडीसीपी पश्चिम बोले- बाबा करता है लोगों का इलाज, जांच के आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो