उत्तर प्रदेश के कानपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्म परिवर्तन को लेकर थाने में शिकायती पत्र दिया है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि रतनपुर शिवालिक अपार्टमेंट में धर्म परिवर्तन कराए जाने की शिकायत आई थी। मौके पर पहुंचे तो जानकारी मिली कि फर्रुखाबाद से कासिम नाम का व्यक्ति दो लड़कियों को लेकर आया है। जिसके साथ दो अन्य व्यक्ति भी हैं। सभी नमाज पढ़ने की पोजीशन में बैठे थे। विवादित जाकिर नायक का प्रतिबंधित साहित्य मौके पर मिला। जो लोगों के बीच बांटा जा रहा था।
धमकी दी परिवार नष्ट हो जाएगा
उनके कार्यकर्ता ने लालच देकर धर्म परिवर्तन करने की भी उन्हें जानकारी दी। बोला- धर्म परिवर्तन कर लो, नहीं तो अल्लाह का कहर टूट ए टूटेगा और परिवार नष्ट हो जाएगा। इस संबंध में पनकी पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। एडीसीपी पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने बताया अपार्टमेंट में एक बाबा रहते हैं। जो बहुत सारे लोगों का के साथ उपचार करते हैं कि सूचना पाकर पहुंची पुलिस को धर्म परिवर्तन के संबंध में कोई विशेष जानकारी नहीं मिली। इस संबंध में स्थानीय लोगों से अपर पुलिस उपायुक्त विजेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।