scriptब्रेजा और वेन्यू लूट की घटना का मुख्य सरगना के साथ मुठभेड़, तीन की पहले हो चुकी गिरफ्तारी | Encounter with main mastermind of Brezza robbery incident, three arrested earlier | Patrika News
कानपुर

ब्रेजा और वेन्यू लूट की घटना का मुख्य सरगना के साथ मुठभेड़, तीन की पहले हो चुकी गिरफ्तारी

Encounter with main mastermind of Brezza robbery incident कानपुर में ब्रेजा और वेन्यू कार के साथ हुई लूट की घटना में शामिल गिरोह के सरगना के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस मामले में पुलिस पहले ही तीन को गिरफ्तार कर जेल में चुकी है। पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने यह जानकारी दी है।

कानपुरMar 21, 2025 / 11:21 am

Narendra Awasthi

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस उपायुक्त पूर्वी एसके सिंह और अन्य
Encounter with main mastermind of Brezza robbery incident कानपुर में पुलिस की कार और बाइक सवारों को लूटने वाले गिरोह के मुख्य सरगना के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से उसे अदालत में पेश किया जाएगा। घटना 2 महीने पहले की है। जब लुटेरों के गिरोह ने ब्रेजा और वेन्यू कार के साथ लूट की घटना की थी। इस संबंध में डीसीपी वेस्ट ने बताया कि मुठभेड़ में मुख्य सरगना को गोली लगी है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।‌ मामला चकेरी थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

बैंकों में लगातार 3 दिनों की छुट्टी: 31 मार्च और 1 अप्रैल को नहीं खुलेंगे बैंक

उत्तर प्रदेश के कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में विश्वजीत उर्फ बीडी को गोली लगी जिसे उपचार के लिए काशीराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां से विश्वजीत को अदालत में पर पेश किया जाएगा। विश्वजीत उर्फ बी वहां लुटेरों के किरोह का सरगना है जिसने 17 और 21 दिसंबर को ब्रेजा और वेन्यू कार घटना को अंजाम दिया था। बाइक सवार को लूटने की घटना को जान दिया था। ‌जिसके पास साथियों को पुलिस में पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चकेरी पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में विश्वजीत उर्फ बीडी को स्वीकार किया जा सकता है।
घटनास्थल का दृश्य

क्या कहते हैं पुलिस उपायुक्त पूर्वी

पुलिस उपायुक्त पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि 17 और 21 दिसंबर को हुई घटना में ब्रेजा और वेन्यू कार लूट की घटना हुई थी। एक मोटरसाइकिल भी लूटी गई थी।‌ लूटने के बाद सभी बांदा चले गए थे। इस मामले में शुभम, आकाश और अजेंद्र को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई में विश्वजीत घायल हो गया। चकेरी पुलिस और एसओजी को यह बड़ी सफलता मिली है।
मुठभेड़ में घायल विश्वजीत उर्फ बीडी

Hindi News / Kanpur / ब्रेजा और वेन्यू लूट की घटना का मुख्य सरगना के साथ मुठभेड़, तीन की पहले हो चुकी गिरफ्तारी

ट्रेंडिंग वीडियो