scriptमार्च महीने में छुट्टियों की भरमार, एलआईसी में 13, बैंकों में 10 दिनों की छुट्टी, जानें वजह | Holidays in March: LIC closed for 13 days and banks 12 days closed | Patrika News
कानपुर

मार्च महीने में छुट्टियों की भरमार, एलआईसी में 13, बैंकों में 10 दिनों की छुट्टी, जानें वजह

Holidays in March मार्च महीने में सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी को लेकर बल्ले-बल्ले है। इस महीने में भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखाएं 31 दिनों में 13 दिन बंद रहेंगी। एलआईसी की तुलना में बैंकों में छुट्टी कम होती है। जानते हैं मार्च महीने में कब और क्यों मिल रही छुट्टियां?

कानपुरMar 03, 2025 / 05:28 pm

Narendra Awasthi

मार्च महीने के सार्वजनिक अवकाश
Holidays in March मार्च महीने में होली का त्यौहार पड़ रहा है। इसके साथ ही रमजान महीना भी चल रहा है। महीने के अंत में ईद उल फितर है। पावन अवसरों पर होली की दो दिन और ईद की एक दिन की छुट्टी मिल रही है। सरकारी कर्मचारियों के लिए मार्च महीने में छुट्टियों की भरमार है। इस महीने में पांच शनिवार और पांच रविवार पड़ रहे हैं। कई संस्थानों में सप्ताह में 5 दिन का कार्य दिवस होता है। ऐसे में 10 दिन की छुट्टी पक्की है। 31 दिन के मार्च महीने में 13 दिन छुट्टी के हैं।
यह भी पढ़ें

फॉलोवर संख्या बढ़ाने के लिए ज्वैलर्स ने अपनाया अनोखा तरीका, बांटी मुफ्त में सोने की नाक की कील

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 13 और 14 मार्च को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, बंद रहेंगे। अदालतों में भी छुट्टी रहेगी। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से जारी सूचना के अनुसार गुरुवार 13 मार्च और शुक्रवार 14 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी। बैंक एसोसिएशन की अवकाश तालिका के अनुसार भी 13 और 14 मार्च को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

एलआईसी में कुल 13 दिनों की छुट्टी

भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखाएं मार्च महीने में 13 दिन बंद रहेंगे। जिनमें पांच शनिवार और पांच रविवार भी शामिल है। बैंक यूनियन भी सप्ताह में 5 दिन के कार्य दिवस की मांग कर रहे हैं। फिलहाल इस महीने बैंक कर्मियों को 10 दिनों की छुट्टी मिल रही है। ‌जिसमें होली और ईद उल फितर का अवकाश भी शामिल है। जबकि सरकारी कार्यालय, स्कूलों और कॉलेजों में 8 दोनों की छुट्टी है।

Hindi News / Kanpur / मार्च महीने में छुट्टियों की भरमार, एलआईसी में 13, बैंकों में 10 दिनों की छुट्टी, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो