scriptपति-पत्नी और तीन बच्चों के जिंदा जलने की घटना: पोस्टमार्टम हाउस में मचा कोहराम, जांच एक्सपर्ट टीम को | Husband, wife and three children burnt alive: Factory on three floors, residence on two floors | Patrika News
कानपुर

पति-पत्नी और तीन बच्चों के जिंदा जलने की घटना: पोस्टमार्टम हाउस में मचा कोहराम, जांच एक्सपर्ट टीम को

Husband, wife and three children burnt alive कानपुर में जूता फैक्ट्री में लगी आग में पति-पत्नी सहित तीन बेटियों की मौत हो गई। पांच मंजिली इमारत में तीन खंड में फैक्ट्री संचालित हो रही थी। चौथी और पांचवी मंजिल में परिवार रहते थे।

कानपुरMay 05, 2025 / 02:30 pm

Narendra Awasthi

वह बिल्डिंग जिसमें आग लगी थी
Husband, wife and three children burnt alive कानपुर में बीती रात हृदयविदारक घटना हुई है। जिसमें पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जले हुए शवों को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।‌ एक बिटिया आग से बचने के लिए मां से लिपट गई। जिनके एक दूसरे से लिपटे मिले शव इसकी गवाही दे रहे थे कि कितनी दर्दनाक मौत मिली है? महापौर प्रमिला पांडे ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर से तीसरी मंजिल तक फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। जिसमें जूते और केमिकल भरे हुए ड्रम थे। चौथी और पांचवी मंजिल में परिवार रह रहा था। केमिकल के कारण आग भयावह हो गई। जांच के लिए एक्सपर्ट टीम को लगाया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम हाउस में पारिवारिक जनों में कोहराम मचा है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

योगी सरकार की योजना: प्रत्येक ग्राम पंचायत से 25 परिवारों का होगा चयन, प्रतिवर्ष 1.25 लाख रुपए की हो जाएगी आमदनी

उत्तर प्रदेश के कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर में पांच मंजिला इमारत में बीती रात आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। किसी को संभालने का मौका नहीं मिला। नीचे की तीन मंजिलों में जूते बनाने की फैक्ट्री संचालित थी। ऊपर के दो मंजिलों में परिवार रहते थे।
जूता फैक्ट्री में लगी, मौके पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम

अपनी पत्नी और बेटियों को बचाने गया था दानिश

आग लगते ही दानिश घर से बाहर निकल आया। लेकिन उसे अपनी पत्नी और बच्चों की याद आई तो एक बार हुआ फिर घर के अंदर चला गया। लेकिन फिर नहीं निकल पाये। दानिश अपनी पत्नी नाजिली सबा (40) और तीन बेटियां 15 वर्षीय सारा, 12 वर्षीय सिमरा और 7 वर्षीय इनाया के साथ जिंदा जल गए। जिनके जले हुए शव मिले। एक बेटी अपनी मां से लिपटी मिली।

क्या कहते हैं मृतक परिजन?

मृतक परिजन अकील अहमद ने बताया कि उनकी आंखों के सामने परिवार खत्म हो गया। अंदर रखे केमिकल वाले ड्रम के कारण रह रहकर विस्फोट हो रहा था। जिसमें उनके पुत्र दानिश और उनके पत्नी और बच्चों की मौत हो गई। सब कुछ खत्म हो गया।

एक्सपर्ट टीम करेगी जांच

कानपुर मेयर प्रमिला पांडे घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना को संज्ञान में लिया है। हर संभव मदद का आश्वासन दिया। एसीपी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि आग की घटना पर काबू पा लिया गया है। घटना में कुल पांच लोगों की मौत हुई है। आग किन कारणों से लगी है। इसकी भी जांच की जा रही है। एक एक्सपर्ट टीम बनाई गई है। ‌

Hindi News / Kanpur / पति-पत्नी और तीन बच्चों के जिंदा जलने की घटना: पोस्टमार्टम हाउस में मचा कोहराम, जांच एक्सपर्ट टीम को

ट्रेंडिंग वीडियो