उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुद्ध प्लस पान मसाला प्राइवेट लिमिटेड के मालिक दीपक खेमका पार्वती बागला रोड में रहते हैं। जिनकी गिनती बड़े उद्योगपतियों में होती है। अपनी तहरीर में उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार को फैक्ट्री जाते समय उनके मोबाइल पर धमकी भरा फोन आया। सामने वाले ने कहा कि अगर व्यापार करना है तो एक नंबर दे रहा हूं, उसे पर संपर्क कर लो। जो कहा जा रहा है, वैसा ही करो तो सुरक्षित रहोगे। इसके बाद दो-तीन बार उनके पास फोन आया। उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया। शुक्रवार को 11.30 बजे एक और नंबर से उनको धमकी मिली कि तुमने मना करके अच्छा नहीं किया। अब देखो तुम्हारा क्या होता है?
क्या कहते हैं डीसीपी सेंट्रल?
कोहना थाना प्रभारी ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिन नंबरों से फोन आया है। उनकी कॉल डिटेल रिपोर्ट निकलवाई जा रही है। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी में बताया कि शुरुआती जांच में जानकारी मिली है कि फैक्ट्री का ही कर्मचारी जिसे निकाल दिया गया था धमकी दे रहा है। जिन नंबरों से धमकी मिली है। उनका सत्यापन कराया जा रहा है। फिलहाल मोबाइल स्विच ऑफ है। पूरे मामले की जांच कर रही है।