scriptदर्दनाक हादसा: कमरे में सो रहा था वो, अचानक छत गिर पड़ी, पूरी रात मलबे में दबा रहा युवक | young man painful death due to collapse of ceiling, Blame neighbors | Patrika News
कानपुर

दर्दनाक हादसा: कमरे में सो रहा था वो, अचानक छत गिर पड़ी, पूरी रात मलबे में दबा रहा युवक

young man painful death due to collapse of ceiling, Blame neighbors कानपुर में छत गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। लगभग 8 घंटे युवक मलबे के नीचे ही दबा रहा। पड़ोसियों की निर्माणाधीन दीवार कमरे की छत पर गिर गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कानपुरApr 13, 2025 / 02:59 pm

Narendra Awasthi

मृतक के दरवाजे लगी भीड़, पुलिस वाले भी मौजूद
young man painful death due to collapse of ceiling, Blame neighbors कानपुर में पड़ोसी की निर्माणाधीन दीवार आंधी पानी के कारण पड़ोसी की छत पर गिर गई। जिसका वजन छत नहीं सह सका और रात में वह भी भरभरा कर गिर गई। जिससे नीचे सो रहा युवक दब गया। घर वालों को घटना की जानकारी उस समय हुई जब भाई ऊपर कमरे में गया। आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना बर्रा क्षेत्र की है।
यह भी पढ़ें

साक्षी महाराज बोले- राहुल गांधी को संसद में सांप सूंघ गया, ओबैसी, अखिलेश यादव, वक्फ पर दिया बयान

उत्तर प्रदेश के कानपुर के भारत थाना क्षेत्र अंतर्गत केवी-2 कॉलोनी निवासी मोनू तिवारी बीती रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने गया था। देर रात छत गिरने से उसी के नीचे दब गया। घटना की जानकारी घरवालों को सुबह हुई। जब बड़ा भाई सौरव ऊपर कमरे में गया। अंजू तिवारी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले ने बिना किसी सपोर्ट के दीवाल खड़ी कर दी। जबकि मना भी किया जा रहा था। आंधी पानी के कारण दीवाल छत पर गिर पड़ी।

मृतक की भाभी ने बताया

अंजू तिवारी ने बताया कि पड़ोसियों से मलवा हटाने के लिए कहा गया। लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। सुबह जब जगाने गये तो हादसे की जानकारी हुई। कई घंटे तक युवक मलबे में दबा रहा। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पड़ोसी के प्रति आक्रोश है।

क्या कहते हैं एडीसीपी साउथ?

सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गये हैं। कमरे की छत गिरने से मौत हुई है। ‌

Hindi News / Kanpur / दर्दनाक हादसा: कमरे में सो रहा था वो, अचानक छत गिर पड़ी, पूरी रात मलबे में दबा रहा युवक

ट्रेंडिंग वीडियो