scriptहनुमान जी के आंखों से बहते आंसू, देखने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, क्या कहते हैं भक्त? | Tears flowing from eyes of Hanuman, crowd of devotees gathered to see | Patrika News
कानपुर

हनुमान जी के आंखों से बहते आंसू, देखने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, क्या कहते हैं भक्त?

Tears flowing from eyes of Hanuman, crowd of devotees gathered to see कानपुर में पवन पुत्र हनुमान की आंखों से आंसू बहने लगे। यह सुन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर के पुजारी ने बताया कि संकट मोचन को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती उतारी गई। ‌

कानपुरApr 13, 2025 / 08:25 am

Narendra Awasthi

करें आंसू बहते हनुमान जी के दर्शन
Tears flowing from eyes of Hanuman, crowd of devotees gathered to see कानपुर में हनुमान जयंती की अवसर पर बजरंगबली के आंखों से आंसू टपक रहे थे। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही थी। भक्तों ने इसे चमत्कार बताया तो किसी ने इसे महिलाओं से जोड़कर देखा। लोगों का कहना था कि संकट मोचन हनुमान कुछ संकेत दे रहे हैं। इस बीच हनुमान चालीसा का पाठ बोले लगा। बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही थी। यह घटना चकेरी क्षेत्र के अहिरवां गांव की निकट स्थिति पेड़ के पास विराजमान हनुमान जी के साथ हुई है।
यह भी पढ़ें

मौसम अपडेट: 13 अप्रैल तक आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश का अलर्ट, किसानों के लिए खतरनाक मौसम

उत्तर प्रदेश की कानपुर के अहिरवां गांव के नजदीक आकाशगंगा कॉलोनी में ब्रह्मदेव मंदिर स्थित है। विशाल पीपल का वृक्ष भी यह की शोभा बढ़ा रहा है। यहीं पर स्थापित संकटमोचन हनुमान की आंखों से अचानक आंसू निकलने लगें। यह देख भक्त आश्चर्य में पड़ गए। चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। देखते देखते जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में यह बात फैल गई। जितने मुंह उतनी बातें होने लगी।‌
संकट मोचन हनुमान के दर्शन को उमड़ी भीड़

क्या कहते हैं मंदिर की पुजारी?

मंदिर के पुजारी ने बताया कि वह मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए गए तो देखा कि हनुमान जी की आंखों से आंसू निकल रहे हैं। उन्होंने कई बार पोंछे।‌‌ लेकिन आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।‌ यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई। मोहल्ला निवासी राजेश सिंह ने बताया कि भक्तों ने पूजा पाठ शुरू कर दी। महावीर जयंती के अवसर पर पवन पुत्र हनुमान को नया जनेऊ और चोला पहनाया गया। इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी होने लगा। संकट मोचन की आरती उतारी गई। थोड़ी देर बाद आंसू निकलने बंद हो गए। लेकिन इस बीच चर्चाओं का दौर जारी रहा।

Hindi News / Kanpur / हनुमान जी के आंखों से बहते आंसू, देखने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, क्या कहते हैं भक्त?

ट्रेंडिंग वीडियो