राजस्थान के करौली के बालघाट थाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव गढ़ी (मोरडा) में हुए ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे में खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ के डंपर चालक नरेश मीणा की अवैध संबंधों के चलते दो सगे भाइयों ने चाचा के साथ मिलकर हत्या करने का मामला सामने आया है। टोडाभीम के डीएसपी डीएसपी मुरारीलाल मीणा ने बुधवार को पत्रकारवार्ता कर प्रकरण का खुलासा किया।
डीएसपी मुरारी लाल ने बताया कि एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन एवं एएसपी सत्येंद्र सत्येंद्र पाल सिंह के सुपरविजन में विभिन्न एंगलों पर अनुसंधान व जांच कर ब्लाइंड मर्डर की घटना की तह तक पहुंच आरोपियों को गिरफ्तार किए है।
भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट
उन्होंने बताया कि मृतक नरेश मीणा के भाई समय सिंह ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 मई को उसका भाई नरेश मीणा घर से गांव मीना पुरा निवासी दिलखुश मीणा के साथ शादी में जाने की कह कर गया था, इसके बाद सुबह 5 बजे गांव के ही नरेश मीणा पुत्र भरत लाल मीणा ने सूचना दी थी कि नरेश मीणा हमारे घर के पीछे पड़ा है।
परिजनों के पहुंचने तक उसकी सांस चल रही थी, लेकिन टोडाभीम अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। डीएसपी ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की जांच के लिए बालघाट थाना अधिकारी कमलेश मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
यह वीडियो भी देखें
दीवार से सिर टकराने हुआ अचेत
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि मृतक नरेश मीणा रात को नरेश पुत्र भरत लाल के घर गया नाबालिग के साथ कमरे में संदिग्ध हालत में मिला था। आरोपी नरेश ने इस दौरान अपने भाई शेर सिंह व चाचा शिवराम मीणा को मौके पर बुला लिया। इस दौरान आरोपियों ने नरेश के साथ मारपीट की। इस दौरान दीवार से सिर टकराने पर वह अचेत हो गया।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
इससे घबराए आरोपियों ने उसे खेत में फेंक दिया। मृतक के परिजनों को शक नहीं हो इसके लिए सुबह उन्होंने ही मृतक के भाई समय सिंह को नरेश के खेत में पड़े होने की सूचना दी थी। पुलिस टीम में डीएसपी मुरारीलाल मीणा, बालघाट थाना अधिकारी कमलेश मीणा,नादौती थाना अधिकारी वीरसिंह, टोडाभीम थाना अधिकारी कैलाश चंद मीणा, गढ़मोरा थाना अधिकारी रामनिवास, एएसआई महेंद्र सिंह, डीएसपी कार्यालय के कांस्टेबल बलवान सिंह, महेंद्र सिंह, अमर सिंह एवं राजेंद्र सिंह, नादौती थाने के राजेश, बालघाट थाने के रामसहाय शामिल रहे।