scriptआस्था का महाकुंभ: दो स्टेशनों के बीच यात्रियों का रैला, जंक्शन पर उमड़ा सैलाब, कोच के बाहर तैनात रहे जवान | Heavy crowd of Kumbh in Katni Junction | Patrika News
कटनी

आस्था का महाकुंभ: दो स्टेशनों के बीच यात्रियों का रैला, जंक्शन पर उमड़ा सैलाब, कोच के बाहर तैनात रहे जवान

Heavy crowd of Kumbh in Katni Junction

कटनीFeb 17, 2025 / 08:19 pm

balmeek pandey

Heavy crowd of Kumbh in Katni Junction

Heavy crowd of Kumbh in Katni Junction

दिल्ली स्टेशन पर हुई घटना के बाद कटनी जंक्शन पर दिखा असर, पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट, रातभर में 15 हजार से ज्यादा यात्रियों को भेजा प्रयागराज

कटनी. महाकुंभ में शाही स्नान खत्म होने के बाद भी श्रद्धालुओं में स्नान को लेकर आस्था नजर आ रही है। कटनी जंक्शन पर चार दिशाओं की ट्रेनों से आ रहे यात्रियों का सैलाब उमड़ रहा है। मुड़वारा से कटनी रेलवे स्टेशन के बीच यात्रियों का रैला लगा हुआ है। भारी संख्या में लोग प्रयागराज जाने के लिए मुड़वारा से पैदल कटनी जंक्शन पहुंच रहे है। महाकुंभ के बीच दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद कटनी जंक्शन पर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आया। शनिवार-रविवार की रातभर में चार स्पेशल ट्रेनों को कटनी से प्रयागराज के लिए चलाया गया, जिसमें करीब 15 हजार यात्रियों को महाकुंभ के लिए रवाना किया गया। रातभर में कटनी जंक्शन से छह और स्पेशल ट्रेनें गुजरीं, जिसमें हजारों की संख्या में यात्री सवार हुए। 12 घंटों के आकड़ों पर नजर डालें तो कटनी जंक्शन से करीब 22 हजार यात्रियों ने प्रयागराज के लिए सफर किया।

हे राम! पहले गुनहगारों की शिकार, फिर सिस्टम की मार…

हर कोच के बाहर पुलिसकर्मी
स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन बीती रात अलर्ट नजर आया। आरपीएफ व जीआरपी के बल के साथ सिटी कोतवाली का बल भी यहां तैनात किया गया है। स्पेशल ट्रेनों के प्लेटफार्म पर खड़े होने के दौरान प्रत्येक कोच के बाहर एक-एक पुलिसकर्मी को तैनात किया गया, जिससे ट्रेन में चढऩे की जल्दबाजी में किसी तरह का हादसा न हो। पुलिसकर्मियों ने ही यात्रियों को बारी-बारी से प्रवेश दिया।
मुड़वारा से कटनी तक सडक़ पर जाम
मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर बीना रूट से आ रही ट्रेनों में बड़ी संख्या में यात्री कटनी पहुंच रहे हैं। बीती रात हजारों की संख्या में यात्री कुंभ के लिए मुड़वारा पहुंचे। यहां से हजारों यात्री पैदल ही सडक़ से कटनी स्टेशन तक पहुंचे। इस दौरान रातभर मुड़वारा से कटनी स्टेशन तक यात्रियों का रैला लगा रहा। रात करीब 10 बजे यहां जाम के भी हालात बने।
railway
आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट पहुंची स्टेशन
आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट मुन्नवर खान, अस्टिटेंड कमांडेंट बीपी कुशवाहा व रेलवे सीनियर डीसीएम मधुर वर्मा रविवार को कटनी रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया और मातहत अधिकारियों को अलर्ट रहकर ड्यूटी करने की सलाह दी। कहा कि यात्री सुविधा व सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।

घोर लापरवाही: यात्रियों के ऊपर गिर रही थीं बैल्डिंग की चिंगारियां, खतरों के बीच स्टेशन के बाहर निकले यात्री

एसपी ने दो स्टेशनों में लिया सुरक्षा इंतजामों का जायजा
एसपी अभिजीत रंजन ने महाकुंभ में लगातार बढ़ रही भीड़ को लेकर रविवार दोपहर कटनी व मुड़वारा स्टेशन में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। एसपी ने आरपीएफ निरीक्षक व रेलवे अधिकारियों से कहा कि ट्रेनों के आगमन की उद्घोषणा समय पर की जाए। अचानक उद्घोषणा न हो। प्लेटफार्म पर बनी पीली लाइन का पालन कराएं और ट्रेन आने के दौरान पुलिसकर्मी मौजूद रहें। एसपी ने बताया कि आरपीएफ, जीआरपी व जिला पुलिस द्वारा लगातार महाकुंभ को लेकर यात्री सुविधा व सुरक्षा को लेकर कार्य किया जा रहा है। इस दौरान एएसपी डॉ. संतोष डेहरिया, सीएसपी ख्याति मिश्रा, कोतवाली टीआइ आशीष शर्मा, जीआरपी टीआइ एलपी कश्यप, आरपीएफ निरीक्षक अनिल दीक्षित सहित अन्य मौजूद रहे।

संबल योजना को चाहिये सहारा: शहर में 3747 आवेदनों के पंजीयन लंबित

यहां हो रही लापरवाही… पड़ सकती है भारी
कटनी रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा लापरवाही प्लेटफार्म पर यात्रियों को प्रवेश देने से हो रही है। ट्रेन न होने के बावजूद हजारों की संख्या में यात्री प्लेटफार्म तक पहुंच जाते है, जिससे समस्या खड़ी होती है। ट्रेन की उद्घोषणा के दौरान अचानक यात्रियों में हडक़ंप मच जाता है। लंबी दूरी की ट्रेन पहुंचने के दौरान ट्रेन में भीड़ होने के बावजूद कुंभयात्री उनमें प्रवेश करने की जद्दोजहद करने लगते हैं। इस दौरान विवाद व धक्बका-मुक्की की स्थिति बनती है। रेलवे द्वारा महाकुंभ यात्रियों के लिए प्लेटफार्म के बाहर अस्थाई प्रतिक्षालय बनाया गया है लेकिन यात्री इस प्रतिक्षालय का उपयोग न करते हुए सीधे प्लेटफार्म तक पहुंच जाते हैं। लगातार हो रहे हादसों को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में प्लेटफार्म तक हो रहे यात्रियों के प्रवेश को रोकना होगा। प्रवेशद्वार पर ही वॉलेटियर तैनात कर यात्रियों को डायवर्ड किया जाना चाहिए, जिससे भीड़ को एकसाथ प्रवेश से रोका जा सके। स्पेशल ट्रेन रवाना होने व समय की उद्घोषणा लगातार होनी चाहिए।

Hindi News / Katni / आस्था का महाकुंभ: दो स्टेशनों के बीच यात्रियों का रैला, जंक्शन पर उमड़ा सैलाब, कोच के बाहर तैनात रहे जवान

ट्रेंडिंग वीडियो