कक्षा 5वीं में 93.83 व 8वीं में 92.34 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा में मारी बाजी
अफसरों के चुने भवन में खिड़कियां न दरवाजे
जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा नये केंद्रीय विद्यालय के लिए चिन्हित किए गए गल्र्स कॉलेज के पुराने भवन में ढेरों खामियां है, जिसके कारण विद्यालय संचालन अटक गया है। जानकारी के अनुसार इस भवन में कक्षाओं के लिए सिर्फ 10 कमरें ही उपयुक्त पाए गए हैं। जबकि भवन में स्थित शौचालय व प्रसाधन कक्ष पूरी तरह से जीर्णशीर्ण व क्षतिग्रस्त है और अधिकांश कमरे असुरक्षित हैं। दीवार, खिडक़ी और दरवाजे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इसके अलावा विद्यालय संचालन के लिए इस भवन का सुरक्षा प्रमाणपत्र होना जरूरी है।
सुविधा से वंचित 200 बच्चे
जानकारी के अनुसार केंद्रीय विद्यालय झिंझरी के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शिक्षण सत्र 2025-26 में शुरू की जानी है। नये विद्यालय में पहले कक्षा एक से पांचवीं तक प्रवेश दिए जाने का प्रावधान है। प्रति कक्षा में 40 सीटें होंगी, जिसमें करीब 200 बच्चों को प्रवेश मिल सकेगा लेकिन अबतक प्रवेश प्रक्रिया शुरू न होने से संभावित 200 बच्चे इस सुविधा से वंचित होते नजर आ रहे है। नगर निगम अजब है… आज से भुगतान पर ब्रेक, तीन माह में नहीं पेश हो सका बजट
चल रही है तैयारी
पंकज जैन, प्राचार्य, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एनकेजे का कहना है केंद्रीय विद्यालय झिंझरी का संचालन इसी सत्र से होना है। अस्थायी रूप से गल्र्स कॉलेज का पुराना भवन आवंटित किया जा रहा है। भवन में व्याप्त कमियों व खामियों को लेकर प्रशासनिक अफसरों को अवगत कराया गया है। सभी कमियों को दूर करने के बाद निर्धारित मानकों के अनुसार विद्यालय का संचालन शुरू किया जाएगा। यह बात सही है कि प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। प्रशासन से उपयुक्त भवन मिलने, जमीन का आवंटन होने व सुरक्षा प्रमाणपत्र जारी किए जाने के बाद ही प्रक्रिया शुरू होगी।