नलकूपों के लिए भी होगी पहल
नगर निगम द्वारा शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए नलकूपों में लगे 10 से 15 एचपी के पंपों को सोलर पैनल से संचालित करने के लिए सर्वे कराया गया है। यह पहल पहले चरण में 10 स्थानों पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत की जाएगी। इस योजना में लगभग 15 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। नगर निगम आयुक्त ने उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव को इस संबंध में सर्वे कर डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

सौर ऊर्जा से ऐसे होगी बचत
100 एचपी का सोलर ग्रिड सिस्टम लगने से नगर निगम का बिजली खर्च कम होगा। वर्तमान में हर माह 60 हजार रुपये का बिजली बिल आता है, जो सौर ऊर्जा से काफी हद तक कम हो सकता है। ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलने से पर्यावरण संरक्षण में योगदान मिलेगा। नलकूपों में सौर ऊर्जा आधारित पंपों से पानी की आपूर्ति होगी, जिससे बिजली बचत होगी।
बनाया जा रहा प्रस्ताव
नीलेश दुबे, आयुक्त नगर निगम ने कहा कि नगर निगम द्वारा बिजली बचत के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। 100 एचपी का सोलर ग्रिड सिस्टम लगाने योजना है। इससे बिजली खर्च में कमी आएगी और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही 10 नलकूपों को सौर ऊर्जा से संचालित करने के लिए भी योजना बनाई गई है, जिससे नगर निगम के बिजली खर्च में बचत होगी।