scriptएमपी में तेज आंधी ने मचाई तबाही, कुदरत के कहर से 2 लोगों की दर्दनाक मौत | Strong storm wreaked havoc in MP, 2 people died | Patrika News
कटनी

एमपी में तेज आंधी ने मचाई तबाही, कुदरत के कहर से 2 लोगों की दर्दनाक मौत

MP Weather: कटनी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नगर निगम के कचरा प्लांट में शनिवार को प्रकृति के कहर ने ऐसा तांडव मचाया कि एक महिला और मासूम बच्चा काल के गाल में समा गए।

कटनीApr 27, 2025 / 08:51 am

Avantika Pandey

mp weather
MP Weather: कटनी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नगर निगम के कचरा प्लांट में शनिवार को प्रकृति के कहर ने ऐसा तांडव मचाया कि एक महिला और मासूम बच्चा काल के गाल में समा गए। तेज अंधड़(Strong storm) में प्लांट में खड़ी भारी मशीन अचानक पलट गई, जिसकी चपेट में आने से कचरा बीन रहीं 45 वर्षीय गीता वंशकार और 10 वर्षीय इवराज उर्फ एब्रो वंशकार की मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना माधवनगर थाना क्षेत्र के अमीरगंज स्थित नगर निगम के कचरा प्लांट में हुई।
ये भी पढें – एमपी में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी, यहां बरसेंगे बादल

अचानक मौसम बदला और तेज आंधी आ गई

जानकारी के अनुसार, चांदमारी निवासी गीता वंशकार इवराज और कुछ अन्य लोगों के साथ कचरा बीनने के लिए प्लांट गई थीं। दोपहर के वक्त अचानक मौसम बदला और तेज आंधी आ गई। बचने के लिए सभी लोग प्लांट परिसर में खड़ी पुरानी ट्रामल मशीन (कचरा अलग करने वाली मशीन) के पीछे छिप गए।

कुदरत का कहर

दुर्भाग्यवश, कुदरत का कहर इतना तेज था कि वह भारी मशीन भी अपना संतुलन खो बैठी और पलट गई। मशीन के नीचे दबने से गीता और इवराज की मौत हो गई। आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Katni / एमपी में तेज आंधी ने मचाई तबाही, कुदरत के कहर से 2 लोगों की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो