मनकापुर गांव के रकमलाल की हत्या के बाद उसकी पत्नी और बेटी काफी डरे सहमे हैं। आरोपी उन्हें भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जबकि अदालत ने आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तार का वारंट जारी किया है, लेकिन पुलिस उन्हें अभी तक नहीं पकड़ पाई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस संवेदनहीनता कर रही है। जिसका परिणाम पीडि़त पत्नी और बेटी को भुगतना पड़ रहा है।
पिता की हत्या के बाद बेटी के स्कूल न जाने की सूचना पुलिस तक पहुंची तो सब सकते में आ गए। एसपी कौशांबी ब्रिजेश श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा। इसके अलावा बेटी को भी पुलिस सुरक्षा के बीच स्कूल भेजा जाएगा। किसी भी हाल में उसे शिक्षा से वंचित नहीं होने दिया जाएगा।