UP News:
कौशांबी जिले के कोखराज थाना के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को सूचना दी। कि उसकी नाबालिग बेटी को विष्णु नाम का एक युवक बहला फुसलाकर कर भाग ले गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। लेकिन केस दर्ज करने की एक दिन बाद रेलवे स्टेशन विदनपुर और भरवारी के मध्य रेलवे लाइन पर एक अज्ञात महिला का शव मिला। जिसकी सूचना रेलवे ने पुलिस प्रशासन को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात महिला की पहचान करने की काफी कोशिश किया। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। पोस्टमार्टम और डीएनए सैंपल के बाद पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार करा दिया।
रेलवे ट्रैक पर मिले शव को परिजन बेटी का शव बताकर किया हंगामा
पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार कर देने के बाद गायब बालिका के परिजन परिवार के साथ थाने पर पहुंचे। और रेलवे ट्रैक पर मिले शव को अपनी बेटी का बातकर शव की मांग करने लगे। चूंकि पुलिस ने महिला का अंतिम संस्कार करा दिया था। ऐसे में वह कर भी क्या सकती थी। परिजनों ने थाने पर जमकर हंगामा किया। मीडिया और सोशल मीडिया में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर बयान दिया। जिस पर पुलिस की काफी किरकिरी हुई। इधर पुलिस ने डीएनए जांच के लिए सैंपल भिजवा दिया था। पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया।
इंस्टाग्राम की आईडी से लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने बालिका को किया बरामद
डीएनए जांच रिपोर्ट भी नहीं आई। उससे पहले पुलिस को एक गोपनीय सूचना मिली कि गायब बालिका अपने भाई के पास इंस्टाग्राम की एक आईडी से बात किया है। जिस पर पुलिस ने गुमशुदा बालिका के भाई से पूछताछ किया। तो उसने यह बात स्वीकार किया कि इंस्टाग्राम की इस आईडी से उसकी बहन से उसकी बात हुई है। इसके बाद पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी की लोकेशन सर्च कर उसे सकुशल बरामद कर लिया। बालिका के बरामद होने के बाद जिस प्रेमी पर भागने और हत्या का आरोप था। वह हत्या जैसे गंभीर मामलों से बच गया। एसपी बोले- गुमशुदा को सकुशल किया गया बरामद
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि गुमशुदा अपने प्रेमी के साथ पुणे फरार हो गई थी। जिसे सकुशल बरामद कर लिया गया है। गुमशुदा के जीवित बरामद होने से युवक हत्या जैसे गंभीर आरोप में जेल जाने से बच गया है।