कारण यह है कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 के लिए भाजपा द्वारा प्रत्याशी अधिकृत नहीं किया गया, जिसके कारण कई भाजपाईयों ने नामांकन दाखिल कर दिया। देवकुमारी चंद्रवंशी सहित कई अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए, लेकिन दिनेश चंद्रवंशी और विरेन्द्र साहू ने नाम वापस नहीं लिया। और यह भी तय नहीं कर सके कि पार्टी की ओर से अधिकृत होकर कौन चुनावी मैदान पर रहेगा। इसके चलते अब दोनों ही मैदान पर है।
खास बात यह है कि दोनों भाजपा प्रत्याशी बहुत ही अच्छे मित्र हैं, जय वीरु की जोड़ी मानी जाती है। पूर्व सांसद प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी की पत्नी इंद्राणी चंद्रवंशी कवर्धा जनपद अध्यक्ष रही तो विरेन्द्र साहू जनपद उपाध्यक्ष। अब यह दोनों एक दूसरे के साथ कांग्रेसी प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी से भी मुकाबला करेंगे। मतलब यहां का मुकाबला बेहद रोमांचक रहेगा, क्योंकि इन दिनों के मुकाबले में बाजी तीसरे के हाथ न लग जाए।
कबीरधाम जिला पंचायत अंतर्गत कुल 14 क्षेत्र है जिस पर जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव हो रहा है। 34 अभ्यर्थियों ने नामवापस ले लिया है, जबकि 14 जिला पंचायत क्षेत्र के लिए कुल 60 प्रत्याशी मैदान पर हैं। नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद रिटर्निंग अधिकार जिला पंचायत सीईओ अजय कुमार त्रिपाठी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी गजेन्द्र साहू, रश्मि दुबे ने 14 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के लिए 60 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किया।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 में पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान पर है। यहां से किसी अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस नहीं लिया। इसी प्रकार जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से 3 प्रत्याशी मैदान पर है जबकि यहां 2 अभ्यर्थियों ने नामवापस लिया। क्षेत्र क्रमांक 4 में 2 प्रत्याशी 1 नामवापस, क्षेत्र क्रमांक 5 में 4 प्रत्याशी 1 नामवापस, क्षेत्र क्रमांक 6 में 4 प्रत्याशी, 2 नामवापस, क्षेत्र क्रमांक 7 में 3 प्रत्याशी 4 नामवापस, क्षेत्र क्रमांक 8 में 3 प्रत्याशी 1 नामवापस, क्षेत्र क्रमांक 9 में 4 प्रत्याशी 1 नामवापस, क्षेत्र क्रमांक 10 में 4 प्रत्याशी 2 नामवापस, क्षेत्र क्रमांक 11 में 7 प्रत्याशी जबकि 8 नामवापस लिए, क्षेत्र क्रमांक 12 में 8 प्रत्याशी 2 नामवापस, क्षेत्र क्रमांक 13 में 4 प्रत्याशी 2 नाम वापस और क्षेत्र क्रमांक 14 में 6 प्रत्याशी हैं, जबकि 5 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए।
कवर्धा कलेक्ट्रेट में पिछले दिनों तक काफी भीड़ रहा
जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव इस बार काफी रोचक होने वाला है। एक ओर जहां कई क्षेत्र में दो प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला है तो कहीं 8 प्रत्याशी तक मौजूद हैं। वहीं कई क्षेत्रों में एक ही पार्टी के दो से तीन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा।
क्षेत्र क्र. 14 में भी टकराव
इसी प्रकार की स्थिति जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 में भी है। वहां पर भाजपा की ओर से ईश्वरी साहू को अधिकृत किया गया, लेकिन भाजपा से ही रामकृष्ण साहू ने भी नामांकन दाखिल किया। नामवापस भी नहीं लिया, जिसके कारण अब दोनों भाजपाई के बीच भी मुकाबला होगा। एक दूसरे को टक्कर देंगे तो इससे कांग्रेस प्रत्याशी को फायदा मिल सकता है।
मानमनौव्वल काम न आया
जिला पंचायत सदस्य चुनाव को लेकर काफी मान मनौव्वल का दौर चला। अधिकतर अभ्यर्थियों ने किसी न किसी कारण पार्टी के मान सम्मान और दिग्गज नेता की बातों को नहीं ठुकरा सके, जिसके कारण नाम वापस ले लिए। लेकिन कुछ ऐसे अभ्यर्थी जिन पर मान मनौव्वल काम ही नहीं आया। दरवाजा मुंह पर मार आए। और यही अभ्यर्थी अपनों के लिए ही घातक सिद्ध हो सकते हैं।
मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक
CG Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन दो चरणों में होगा। विकासखंड कवर्धा व सहसपुर लोहारा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में 17 फ रवरी को मतदान होगा। जबकि विकासखंड पंडरिया और बोड़ला क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायतो में 20 फ रवरी को मतदान होगा। त्रिस्तरीय पंचायत का मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है।
5 लाख 88 हजार 824 मतदाता
जिले में जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन के लिए क्षेत्र की संख्या 14 है। जिले में जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत मतदाओं की संख्या 5 लाख 88 हजार 824 है। इसके अंतर्गत 2 लाख 93 हजार 438 पुरुष और 2 लाख 95 हजार 384 महिला व 2 तृतीय लिंग मतदाता हैं। कबीरधाम जिले के सभी 4 जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 1163 है।