scriptCG Politics: भाजपा ने 19 बागी पार्टी से बाहर, 6 साल के लिए लगाया बैन | BJP expels 19 rebels from the party | Patrika News
newsupdate

CG Politics: भाजपा ने 19 बागी पार्टी से बाहर, 6 साल के लिए लगाया बैन

CG Politics: पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ने के आरोप व अनुशासन भंग करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने बाकी कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है।

कवर्धाFeb 07, 2025 / 01:36 pm

Love Sonkar

CG Politics: भाजपा ने 19 बागी पार्टी से बाहर, 6 साल के लिए लगाया बैन
CG Politics: भारतीय जनता पार्टी कबीरधाम ने बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ रहे 19 कार्यकर्ताओं को बाहर कर रास्ता दिखा दिया है। इन्हें पार्टी से छह साल के निष्कासित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: सीएम साय का आज बिलासपुर में रोड शो और चुनावी आमसभा, निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

नगरीय निकाय चुनाव 2025 के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ने के आरोप व अनुशासन भंग करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने बाकी कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। इसमें कवर्धा नगर पालिका परिषद अंतर्गत बागी प्रत्याशी रतन साहू, तिलक झारिया, चितेन्द्र चिकू सिन्हा, सुषमा सोनू उपाध्याय, सुरेन्द्र राजू पांडेय, लीना साहू, संतोष दिवाकर, मानिक बेलदार शामिल हैं।
इसी तरह से नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में महीपाल क्षत्रीय और वार्ड पार्षद के लिए मुकेश साहू, मुखी साहू, संतराम साहू, भारत साहू, भुनेश्वर साहू, गौतम काठले, जगदीश पटेल, नगर पंचायत इंदौरी में पार्षद प्रत्याशी बलराम साहू, सुंदरलाल मारकण्डे और वीरेन्द्र साहू को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
पार्टी की ओर से अभी एक सूची जारी की जाएगी जिसमें और भी कार्यकर्ताओं के नाम होंगे। पंचायत चुनाव में जिला पंचायद सदस्य के लिए पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे हैं। इसमें एक-दो बड़े नाम भी हो सकते हैं, क्योंकि बड़ी संख्या में अधिकृत प्रत्याशी होने के बाद नामांकन दाखिल किया गया। हालांकि मान मनौव्वल के बाद अधिकतर नेताओं ने अपने नाम वापस ले लिए।

Hindi News / newsupdate / CG Politics: भाजपा ने 19 बागी पार्टी से बाहर, 6 साल के लिए लगाया बैन

ट्रेंडिंग वीडियो