यह भी पढ़ें:
CG Suspended: न ड्यूटी करते, न बैठक में आते थे…! ऐसे 2 लापरवाह सचिव हुए निलंबित ड्यूटि के दौरान नशे में चूर आरक्षक सार्वजनिक जगह पर
हंगामा कर रहा था। लोगों के साथ अभद्रता के साथ पेश आ रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस आरक्षक का डाक्टरी मुलाहिजा कराया गया। शराब के नशे में होने के कारण वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से उक्त आरक्षक को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में ड्यूटी के समय नशे की हालत में होना पूर्णत: अस्वीकार्य है।
यह न सिर्फ विभाग की साख को नुकसान पहुंचाता है बल्कि आम जनता का भरोसा भी डगमगाता है। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि कर्तव्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता या किसी भी प्रकार की गैर जिम्मेदाराना हरकत पर सख्त कार्रवाई होगी। यह कार्रवाई एक कड़ा संदेश है जो पुलिस की वर्दी पहने हैं उन्हें अनुशासन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का पालन करना ही होगा। लापरवाही और लज्जास्पद आचरण के लिए अब कोई स्थान नहीं है।