यह भी पढ़ें:
Illicit liquor: अवैध शराब पर एक साथ इन 3 स्थानों पर पुलिस की दबिश, महिला सहित 3 गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध सट्टा, जुआ और
शराब के खिलाफ सत अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, पंकज पटेल और एसडीओपी पंडरिया भूपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में कुंडा थाना प्रभारी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। पहली कार्रवाई ग्राम सेन्हाभाठा में की गई। यहां महेन्द्र दिवाकर और डोमेश चेस्कपर के कब्जे से 72 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त की गई।
हर पौवा में 180 मिली लीटर शराब थी। कुल मात्रा 12.960 बल्क लीटर रही। कीमत 5760 आंकी गई। इनके पास से होंडा सीडी 110 बाइक (क्रमांक सीही 28 एम 6029) भी जब्त की गई, जिसकी कीमत 45,000 बताई गई। कुल जब्ती 50,760 की रही। दूसरी कार्रवाई ग्राम पेंड्रीकला में की गई। यहां चैतराम बंजारे और गौरव बंजारे से 77 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त की गई। कुल मात्रा 13.860 बल्क लीटर रही। कीमत 6160 आंकी गई।
इनके पास से बिना नंबर की काली रंग की पेंशन प्रो बाइक जब्त की गई, जिसकी कीमत 40,000 बताई गई। कुल जब्ती 46,160 की रही। तीसरी कार्रवाई सतनामी पारा कुण्डा में की गई। यहां भोला साहू के पास से 50 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त की गई। कुल मात्रा 9.00 बल्क लीटर रही। कीमत 4000 आंकी गई। उसके पास से बजाज सीटी 100 बाइक (क्रमांक सीजी 09 जेएल 6199) जब्त की गई, जिसकी कीमत 50,000 बताई गई।
कुल जब्ती 54,000 की रही। तीनों मामलों में कुल 199 पौवा देशी प्लेन शराब और तीन मोटर साइकिल जब्त की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कबीरधाम पुलिस की यह कार्रवाई अवैध शराब कारोबारियों के लिए सत संदेश है। पुलिस ने कहा कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।