scriptकवर्धा में बड़ा हादसा: मालवाहक पलटने से बच्ची समेत 2 की मौत, 30 घायल… मची चीख-पुकार | Kawardha Road Accident: 2 girls killed, 30 injured as cargo vehicle overturns | Patrika News
कवर्धा

कवर्धा में बड़ा हादसा: मालवाहक पलटने से बच्ची समेत 2 की मौत, 30 घायल… मची चीख-पुकार

Road Accident: कवर्धा जिले में तेज रफ्तार माल वाहक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें एक बच्ची समेत दो की मौत हो गई। वहीं 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

कवर्धाMar 09, 2025 / 12:27 pm

Khyati Parihar

कवर्धा में बड़ा हादसा: मालवाहक पलटने से बच्ची समेत 2 की मौत, 30 घायल… मची चीख-पुकार
Kawardha Road Accident: कवर्धा जिले में तेज रफ्तार माल वाहक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें एक बच्ची समेत दो की मौत हो गई। वहीं 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायलों को रायपुर रेफर किया गया है। घटना शनिवार देर शाम की है।
ग्राम पंचायत सिंघनपुरी 30 से अधिक लोग माल वाहक में सवार होकर विवाह कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसमें महिला, पुरुष व बच्चे भी शामिल थे। इसी दौरान सिंगारपुर के पलानीपाट के पास वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे नाले में जाकर पलट गया। जिससे कई लोगों को गंभीर चोटे आई हैं। सूचना मिलने पर तुरंत ही संजीवनी 108 की टीम रवाना हुई। करीब 8 बजे मरीजों को जिला अस्पताल ले जाया गया। इसमें एक 13 वर्षीय बालिका की मौत हो चुकी थी। वहीं घायलों को जिला व निजी अस्पताल में रेफर किया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल मरीजों को रायपुर रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें

Road Accident: भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, ट्रक से भिड़ी अनियंत्रित कार, इधर मॉर्निंग वॉक में निकले युवक ने तोड़ा दम…

घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

लोहारा जाने के दौरान पलानी पाट के पास गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। वहीं, इलाज के दौरान उर्वशी साहू (14 साल) और मुखीन बाई साहू की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लालजी सिन्हा अपनी टीम और एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विधायक समेत कई नेताओं ने घायलों से की मुलाकात

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पंडरिया विधायक भावना बोहरा, नगरपालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चन्द्रवंशी, निर्वाचित जनप्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष कैलाश चन्द्रवंशी तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों से मुलाकात की।

Hindi News / Kawardha / कवर्धा में बड़ा हादसा: मालवाहक पलटने से बच्ची समेत 2 की मौत, 30 घायल… मची चीख-पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो