scriptकांवड़ यात्रा मार्ग पर बुलेट साइलेंसर से फैला शोर, पुलिस ने ठोका 6000 का चालान | Noise spread from bullet silencer on Kanwar Yatra route | Patrika News
कवर्धा

कांवड़ यात्रा मार्ग पर बुलेट साइलेंसर से फैला शोर, पुलिस ने ठोका 6000 का चालान

Kanwar Yatra 2025: कवर्धा जिले में श्रावण मास के अवसर पर जिले में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा, व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए कबीरधाम पुलिस द्वारा विशेष व्यवस्था किया गया है।

कवर्धाJul 22, 2025 / 03:49 pm

Shradha Jaiswal

कांवड़ यात्रा मार्ग पर बुलेट साइलेंसर से फैला शोर, पुलिस ने ठोका 6000 का चालान(photo-patrika)

कांवड़ यात्रा मार्ग पर बुलेट साइलेंसर से फैला शोर, पुलिस ने ठोका 6000 का चालान(photo-patrika)

CG Chalaan: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में श्रावण मास के अवसर पर जिले में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा, व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए कबीरधाम पुलिस द्वारा विशेष व्यवस्था किया गया है। इसी क्रम में उपपुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार चंद्राकर के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस ने कार्यवाही करते 20 जुलाई 2025 को थाना भोरमदेव क्षेत्र अंतर्गत भोरमदेव मंदिर के पास एक बुलेट सवार द्वारा मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त वाहन से तेज आवाज करते हुए कांवड़ यात्रा मार्ग में बाधा उत्पन्न की गई।

CG Chalaan: पुलिस ने काटा 6000 का चालान

तर्ज आवाज से कांवड़ियों और आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही थी, जिससे ट्रैफिक पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन चालक के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत 6000 रुपए का चालान किया गया। कांवड़ यात्रा जैसे धार्मिक आयोजन की गरिमा बनाए रखना सभी नागरिकों का दायित्व है।
ऐसे किसी भी प्रकार की गतिविधि जो आमजन की सुरक्षा या धार्मिक आस्था में व्यवधान उत्पन्न करे, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। कबीरधाम पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि धार्मिक आयोजनों के दौरान संयम, मर्यादा और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि शांति और श्रद्धा का वातावरण बना रहे।

Hindi News / Kawardha / कांवड़ यात्रा मार्ग पर बुलेट साइलेंसर से फैला शोर, पुलिस ने ठोका 6000 का चालान

ट्रेंडिंग वीडियो