scriptओंकारेश्वर में बड़ा हादसा टला, पलटते-पलटते बची श्रद्धालुओं से ओवरलोड भरी नाव, Video | accident avert in Omkareshwar devotees overload boat narrowly escape capsizing see Video | Patrika News
खंडवा

ओंकारेश्वर में बड़ा हादसा टला, पलटते-पलटते बची श्रद्धालुओं से ओवरलोड भरी नाव, Video

Accident Avert : ओंकारेश्वर में एक नाव में श्रद्धालुओं की जान से खिलवाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक नाव नर्मदा नदी में पलटते पलटते बाल-बाल बची है। मामला सामने आने पर कलेक्टर के आदेश पर कार्रवाई की गई है।

खंडवाFeb 18, 2025 / 04:04 pm

Faiz

Accident Avert
Accident Avert : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की जान से खिलवाड़ से जुड़ा एक हारान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, नर्मदा नदी पर चल रही एक नाव का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ओवरलोड भरी नाव नदी में पलटते पलटते बाल-बाल बची है। बताया जा रहा है, नौका विहार के दौरान नाव में निर्धारित संख्या से अधिक श्रद्धालु बैटा लिए गए थे, जिसके चलते नाव का बैलेंस बिगड़ा और वो नहीं में बुरी तरह से डगमगा गई।
हालांकि, नाव में जितने भी श्रद्धालु बैठाए गए थे, वो सभी लाइव जैकेट पहने हुए थे। वीडियो सामने आने के बाद खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दे दिए। उन्होंने कहा इस पूरे मामले को लेकर SDM को जांच के निर्देश दिए हैं। इसके बाद मामले में एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए नाव को जब्त कर लिया है।

पलटते-पलटते बनी नाव

वहीं, खंडवा कलेक्टर ने सभी नाविकों को नियम अनुसार नाव का संचालन करने की अपील भी की है। अधिक मुनाफे के लालच में लोगों की जन से खिलवाड़ करे वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही गई है। बता दें कि, महाशिवरात्रि पर्व आ रहा है, जिसे लेकर बड़ी संख्या में भक्त ओंकारेश्वर पहुंच रहे हैं।

Hindi News / Khandwa / ओंकारेश्वर में बड़ा हादसा टला, पलटते-पलटते बची श्रद्धालुओं से ओवरलोड भरी नाव, Video

ट्रेंडिंग वीडियो