scriptअखिलेश यादव का जबरा फैन, 12 साल की उम्र में नेता बनने मुंबई से भागा बच्चा… | mp news Akhilesh Yadav's fan 12 year old boy ran away from Mumbai | Patrika News
खंडवा

अखिलेश यादव का जबरा फैन, 12 साल की उम्र में नेता बनने मुंबई से भागा बच्चा…

mp news: टिकट न होने के कारण जब जीआरपी ने बच्चे को पकड़ा तो बोला अखिलेश यादव का फैन हूं..नेता बनने जा रहा हूं…।

खंडवाFeb 16, 2025 / 10:19 pm

Shailendra Sharma

akhilesh yadav
mp news: समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की तरह नेता बनने की चाह रखने वाला एक 12 साल का बच्चा अपने घर से भाग गया। मुंबई से भागे इस बच्चे को खंडवा में जीआरपी ने ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा तो पूरा मामला सामने आया। जब जीआरपी के जवानों ने बच्चे की बातें सुनी तो हैरान रह गए और तुरंत अपने अधिकारियों को सूचना दी। बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बच्चे की काउंसलिंग की और उसके परिजन को खंडवा बुलाकर बच्चा उन्हें सौंप दिया।
khandwa
मुंबई से बच्चे को लेने खंडवा आए परिजन ने बताया कि उनका बच्चा दिनभर सोशल मीडिया पर नेताओं की रील्स देखता रहता था और अखिलेश यादव का बड़ा फैन वो उन्हीं की तरह बनना चाहता है और इसी कारण घर से भाग गया था। शनिवार को वो स्कूल का कहकर निकला था और फिर वापस नहीं आया तो उसकी तलाश कर रहे थे। बच्चे को प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते हुए खंडवा स्टेशन पर जीआरपी ने पकड़ा था। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो नेता बनने के लिए घर से भागा है।

यह भी पढ़ें

शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने करीब 300 किमी. सफर कर आया प्रेमी, पति को लग गई भनक…


बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि शनिवार को बच्चा स्कूल जाने की बजाय ट्रेन में बैठ कर प्रयागराज जाने के लिए निकल गया था। बच्चे की काउंसलिंग की गई है और सोशल मीडिया से दूर रहने की समझाइश दी गई है। मुंबई से बच्चे के परिजन को बुलाया गया था जिनके सुपुर्द बच्चे को कर दिया गया है।

Hindi News / Khandwa / अखिलेश यादव का जबरा फैन, 12 साल की उम्र में नेता बनने मुंबई से भागा बच्चा…

ट्रेंडिंग वीडियो