scriptइंदिरा गांधी पर टिप्पणी मामला: दूसरे राउंड की वार्ता के लिए सदन पहुंचे 2 मंत्री, विपक्ष ने रामधुनी में बैठाया साथ | Comment case on Indira Gandhi 2 ministers reached the House for second round of talks | Patrika News
जयपुर

इंदिरा गांधी पर टिप्पणी मामला: दूसरे राउंड की वार्ता के लिए सदन पहुंचे 2 मंत्री, विपक्ष ने रामधुनी में बैठाया साथ

इंदिरा गांधी पर टिप्पणी मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध को खत्म करने के लिए संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल और गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम विधानसभा पहुंचे है।

जयपुरFeb 22, 2025 / 08:25 pm

Lokendra Sainger

इंदिरा गांधी पर टिप्पणी मामला

इंदिरा गांधी पर टिप्पणी मामला

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी व कांग्रेस के 6 विधायकों के निलंबन के बाद प्रदेश का सियासी पारा हाई है। कांग्रेस ने शनिवार को सरकार के खिलाफ जगह विरोध-प्रदर्शन किए और मंत्री अविनाश गहलोत से माफी मांगने की मांग की। वहीं, कांग्रेस विधायकों का अभी भी सदन में धरना जारी है।
इस गतिरोध को खत्म करने के लिए एक बार फिर संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल और गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम विधानसभा पहुंचे। जहां विपक्ष ने रामधुनी में दोनों को साथ बैठाया। गौरतलब है कि कल रात सरकार की ओर से कांग्रेस विधायकों के साथ वार्ता की गई, लेकिन माफी नहीं मांगने के कारण सहमति नहीं बन पाई। ऐसे में कांग्रेस विधायकों ने सदन की वेल में रात गुजारी।

मामले के बाद मंत्री गहलोत की पहली प्रतिक्रिया

जबकि इस मामले पर मंत्री अविनाश गहलोत का कहना है कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कांग्रेस को किस बात पर आपत्ति है। कांग्रेस के बड़े नेता (राहुल गांधी, सलमान खुर्शीद और प्रियंका गांधी) खुद इंदिरा गांधी हमारी दादी कहते है। मैंने उनका कहा हुआ शब्द ही कहा है, इसमें उनको किस बात आपत्ति है, ये समझ में नहीं आया।

मंत्री अविनाश गहलोत ने की थी टिप्पणी

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अपनी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर योजना का नाम रखा। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने मंत्री से माफी की मांग की। सत्ता पक्ष ने आसन की ओर हंगामा करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के 6 विधायकों को निलंबित कर दिया।

Hindi News / Jaipur / इंदिरा गांधी पर टिप्पणी मामला: दूसरे राउंड की वार्ता के लिए सदन पहुंचे 2 मंत्री, विपक्ष ने रामधुनी में बैठाया साथ

ट्रेंडिंग वीडियो