mp news: मध्यप्रदेश के खंडवा में कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग जमकर भड़क गए। बुजुर्ग ने कलेक्टर के सामने ही आवेदन फाड़ा और बाहर आकर डस्टबिन में फेंक दिया। इतना ही नहीं बुजुर्ग ने कसम खाते हुए ये भी कहा कि वो कभी भाजपा को वोट नहीं देगें और अब मांगना वोट मांगने के लिए उनके घर। बुजुर्ग पिछले तीन साल से अपनी पोती के इलाज में खर्च हुए पैसे सीएम स्वेच्छानुदान योजना के तहत दिलाने की मांग कर रहे हैं।
खंडवा शहर के माता चौक पर रहने वाले बुजुर्ग कैलाश चौबे मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में जमकर भड़क गए। बुजुर्ग कैलाश पिछले 3 साल से मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान राशि की मांग कर रहे हैं। जनसुनवाई में जब कलेक्टर ने उन्हें बताया कि उनका आवेदन भोपाल से निरस्त हो गया है तो वो भड़क गए और गुस्से में पलटकर आवेदन को फाड़ दिया और बाहर आकर डस्टबिन में डाल दिया।
बुजुर्ग कैलाश चौबे इस कदर गुस्से में थे कि उन्होंने कहा कि ‘कुत्ता बना दिया है, कलेक्टर ने, भौंकते रहो। कलेक्टर ने सांसद की बात नहीं सुनी, केस रिजेक्ट कर दिया। इनकी भोपाल में क्या वैल्यू होगी। वो मोदी जी अनाउंस करते हैं कि 5-5 लाख रुपया दूंगा मैं। वोट मांगने आना तो ले लेना अब वोट। बताया जा रहा है कि कैलाश चौबे की पोती का दो बार ऑपरेशन हुआ है जिसमें करीब साढ़े 7 लाख रूपए खर्च हुए हैं। उन्होंने बताया कि कर्ज लेकर पोती का इलाज कराया था। सांसद से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी तो उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से राशि दिलाने के लिए निर्देशित किया था।