वार्ड में फर्श पर लेटे मरीजों को देख मैनेजर को लगाई फटकार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को कलेक्टर ऋषव गुप्ता के पहले निरीक्षण में ही अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई। कलेक्टर मेल मेडिकल वार्ड में फर्श पर मरीजों को ड्रिप चढ़ते देखा तो भड़क गए। उन्होंने अस्पताल मैनेजर यशवंत सोलंकी को फटकार लगाई। कहा ये तो मिस मैनेजमेंट है। कलेक्टर ने मैनेजर से कहा कि वार्ड में डॉक्टर मरीजों के लिए पलंग नहीं लगाएंगे। तुम्हारी जिम्मेदारी है। कलेक्टर ने ‘ ए ’ व ‘ बी ’ ब्लॉक के महिला वार्ड में अव्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए पांच कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी सौंपी है। प्रत्येक दिन सोमवार से रविवार तक कार्यपालिक मजिस्ट्रेट निरीक्षण करेंगे।
जिपं सीइओ को मॉनीटरिंग का बनाया नोडल आधिकारी कलेक्टर ने अस्पताल में जिपं सीइओ डॉ नागार्जुन बी गौड़ा को नाेडल अधिकारी नियुक्त किया है। सीइओ हर सप्ताह स्वयं अस्पताल की व्यवस्थाओं पर अस्पताल के अधीक्षक, सिविल सर्जन समेत अन्य अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे। इससे पहले कलेक्टर निरीक्षण के दौरान औषधी वितरण कक्ष, दंत, नेत्र व आयुर्वेदिक ओपीडी, आईसीयू कक्ष, आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, दिव्यांग मेडिकल बोर्ड कक्ष एवं मेल मेडिकल वार्ड का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने कहा, आपसी समन्वय से करें कार्य कलेक्टर ने अस्पताल में कमियों को सुधार करने मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल के चिकित्सक को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने दवा वितरण कक्ष में एक्सपायरी दवाईयों की सूची अपडेट करने को कहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के सहायक अधीक्षक डॉ सुनील बाजोलिया, मैनेजर की कीर्ति ध्रूर्वे समेत अन्य को भी व्यवस्था सुधारने के लिए चेतावनी दी।
मरीजों से भोजन, इलाज का लिया फीडबैक कलेक्टर मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीज सुनील निवासी मोहनियाभाम से बीमारी पूछा और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ भोजन की गुणवत्ता का फीडबैक लिया। नेत्र रोग विभाग में मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए भर्ती मरीज सरजू हिम्मत निवासी बोरगांव बुजुर्ग से चर्चा कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने आईसीयू यूनिट में भर्ती मरीजों से भी चर्चा की।
प्रसूताओं की व्यवस्था संभालने पांच महिला ऑफिसर सोमवार, प्रथम शनिवार व रविवार, अंशु जावला संयुक्त कलेक्टर, दीक्षा भगोरे डिप्टी कलेक्टर। मंगलवार, दूसरे शनिवार व रविवार, निकिता मंडलोई, संयुक्त कलेक्टर- लिंक अधिकारी नायब तहसीलदार परवीन बानो अंसारी। बुधवार एवं तृतीय शनिवार व रविवार को डिप्टी कलेक्टर दीक्षा भगोरे, लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर निकिता मंडलोई। गुरुवार एवं चतुर्थ शनिवार को नायब तहसीलदार परवीन बानो। लिंक अधिकारी नायब तहसीलदार बैशाली बघेल। प्रत्येक शुक्रवार एवं चतुर्थ रविवार को नायब तहसीलदार वैशाली बघेल। लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर अंशु जावला प्रसूताओं के वार्ड का निरीक्षण करेंगी।
इन मुख्य व्यवस्थाओं को बनाने के निर्देश वार्ड में फर्श की बजाए पलंग पर मरीजों को इलाज दें । प्रसूता वार्ड में रात्रि 9 बजे के बाद कोई भी पुरुष अटेंडर ना हो, दिन में परिजन को छूट।
दंत रोग विभाग की ओपीडी एक ही स्थान लगेगी। वार्ड में आशा कार्यकर्ता के सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना प्रवेश वर्जित। मेडिकल एवं पैरामेडिकल टीम की उपलब्धता। सुरक्षा गार्ड की उपलब्धता, उनके पहचान पत्र के साथ।
आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में मरीजों के प्राथमिक इलाज दें। स्थिति देखने के बाद वार्ड में शिफ्ट करें। अस्पतल के अधिकारी नियमित जांच करें। प्रत्येक सप्ताह सीइओ के साथ बैठक करें। ये रहे मौजूद…अधिष्ठाता डॉ. संजय दादू, सीइओ डॉ नागार्जुन बी गौड़ा, एसडीएम बजरंग बहादुर, अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डॉ. रंजीत बड़ोले, सीएमएचओ डॉ ओपी जुगतावत, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल, आरएमओ डॉ एमएल कलमे, सहायक प्रबंधक यशवंत सोलंकी, शैलेंद्र सिंह सोलंकी आदि रहे।