ओंकारेश्वर अभ्यारण्य 61,406.09 हेक्टेयर में बनेगा
ओंकारेश्वर अभ्यारण्य 61,406.09 हेक्टेयर में बनाया जाएगा। इंदिरा सागर डैम बनने के साथ ही ओंकारेश्वर अभ्यारण्य की नींव रख दी गई थी, लेकिन मामला फाइलों में ही दबा रहा। हालांकि, पिछले एक साल में ओंकारेश्वर अभ्यारण्य के कार्य को गति मिली है। अभ्यारण्य को स्वीकृति मिलने के बाद फाइल वित्त विभाग में पहुंची है। यहां से हरी झंडी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बता दें कि मंदसौर के गांधी सागर अभ्यारण्य को चीतों के लिए तैयार किया जा रहा है। यहां बहुत सारे तेंदुए हैं। जिन्हें ओंकारेश्वर अभ्यारण्य में विस्थापित किया जा रहा है। अब तक 24 तेंदुओं का विस्थापन हो चुका है। ओंकारेश्वर अभ्यारण्य में पहले से ही तेंदुओं की अच्छी संख्या है, और नए तेंदुओं के आने से इनकी संख्या करीब 80 तक पहुंच गई है।
ओंकारेश्वर वन्य प्राणी अभ्यारण्य का बड़ा हिस्सा इंदिरा सागर परियोजना से घिरा हुआ है, जिससे वन्यप्राणियों के लिए अधिक सुरक्षित माना जा रहा है। यहां पानी की उपलब्धता भी पर्याप्त है। इसके साथ ही आसपास के ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा, जिससे उनकी आजीविका में भी बढ़ोतरी होगी।