scriptघर में सो रहे शख्स की कनपटी पर गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी | person sleeping in his house shot dead sensation spread in area khandwa murder | Patrika News
खंडवा

घर में सो रहे शख्स की कनपटी पर गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

Khandwa Murder : बोरगांव निवासी शख्स को घर में सोते समय शख्स की गोली मारकर हत्या की गई है। फिलहाल, पुलिस अज्ञात हमलावर की तलाश में जुट गई है।

खंडवाMay 24, 2025 / 01:32 pm

Faiz

Khandwa Murder

घर में सो रहे शख्स की हत्या (Photo Source- Patrika Input)

Khandwa Murder : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के बड़ी बोरगांव में अज्ञात आरोपी ने सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया। यहां एक 35 वर्षीय युवक की घर में घुसकर कनपटी पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार मामला शनिवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच का है। हत्या की ये सनसनीखेज वारदात उस समय घटी है, युवक घर में सो रहा था।
बताया जा रहा है कि, जिले के अंतर्गत आने वाले बड़ा बोरगांव में रहने वाले अमीन पिता खलील को घर में घुसकर गोली मारकर हत्या की गई है। घटना उस समय की है, जब अमीन घर में सो रहा था, तभी अज्ञात व्यक्ति घर में घुसा और कान के पीछे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

अज्ञात हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस

मामले को लेकर परिवार के सदस्यों का कहना है कि, रात में 3 से 4 बजे के बीच उन्हें पटाखा फूटने जैसी आवाज सुनाई दी। वो हैरान इसलिए हुए, क्योंकि वो आवाज घर के भीतर से ही आई थी। जब घर के लोगों ने अपने अपने कमरों से निकलकर देखा तो उन्हें आमीन उसके बिस्तर पर घायल अवस्था में पड़ा दिखा। परिजन द्वारा तत्काल ही उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस अज्ञात हमलावर की तलाश में जुट गई है।

Hindi News / Khandwa / घर में सो रहे शख्स की कनपटी पर गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो