जनसुनवाई में पहुंचे शांतिलाल मीणा निवासी डाबरी ने बताया कि गांव में गांव में भैरो बाबा मंदिर के लिए छत व चबूतरा बनाने की स्वीकृति 2023 में विधायक निधि से मिली थी। इसके लिए विधायक निधि से 2 लाख रुपए भी प्राप्त हुए, लेकिन सरपंच महेश सिसोदिया और सचिव राजेश बौड़ाना मंदिर बनाने की बजाए उक्त राशि को गबन कर गए। जब ग्रामीणों द्वारा जानकारी ली गई तो सरपंच, सचिव कहते है कि उन्होंने उक्त राशि का दूसरी जगह उपयोग कर लिया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मंदिर के लिए मिली राशि की जांच की जाए सरपंच, सचिव पर कार्रवाई हो।
जनसुनवाई में आवेदक प्रकाशचंद निवासी पंधाना ने बताया कि उनकी भूमि पर पंधाना के अन्य लोगो द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है, उन्होंने निर्माण कार्य को रुकवाने की मांग की। कलेक्टर ने तहसीलदार पंधाना को जांच करने के निर्देश दिए। आवेदक अखिलेश सिंह तोमर निवासी ग्राम नरलाय ने उनकी भूमि पर से कब्जा हटाये जाने की मांग की। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार ओंकारेश्वर को विधिवत कार्रवाई के निर्देश दिए। आवेदक गोविन्द चौतन्य ने उनका नाम बीपीएल सूची में जोडऩे की मांग की। आवेदिका सोनीबाई निवासी ग्राम चमाटी ने उनके पति की गंभीर बीमारी से मृत्यु होने के उपरांत आर्थिक सहायता की मांग की। कलेक्टर ने श्रम अधिकरी को तत्काल कार्रवाई कर पात्रता अनुसार लाभ दिलाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर केआर बड़ोले, अरविंद चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।