scriptएमपी में लाड़ली बहनों ने मांगी इच्छा मृत्यु, राष्ट्रपति के नाम लिखा पत्र! | Three women of Khandwa mp troubled by not getting water sent a letter addressed to President of India demanding euthanasia in a Viral Video | Patrika News
खंडवा

एमपी में लाड़ली बहनों ने मांगी इच्छा मृत्यु, राष्ट्रपति के नाम लिखा पत्र!

Viral Video: स्टेट हाइवे पर चक्का जाम करने वालों पर एफआइआर के मामले में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया है। तीन महिलाओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित चिट्टी भेजकर इच्छा मृत्यु देने की मांग की है।

खंडवाApr 19, 2025 / 03:07 pm

Akash Dewani

Viral Video: मध्य प्रदेश के खंडवा में पानी की समस्या को लेकर स्टेट हाइवे पर चक्का जाम करने वालों पर एफआइआर के मामले में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया है। पानी नहीं मिलने से परेशान शहर की तीन महिलाओं ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित चिट्टी भेजकर इच्छा मृत्यु देने की मांग की है।
महिलाओं ने यहां पानी की मांग करने वालों पर एफआइआर दर्ज हो रही है। पानी जीवन जीने का आधार है, यह संविधान से मिला आधार है। जीवन नहीं दे सकते हो तो संविधान के अनुसार इच्छा मृत्यु दे दीजिए। इस दौरान महिलाओं का वीडियो भी बनाया गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में कांग्रेस के नेता मुल्लू राठौर भी दिख रहे है। इसके चलते महिलाओं का यह कदम राजनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
राष्ट्रपति के नाम लिखा पत्र

ये भी पढ़े – मोनालिसा का मेकअप देख भड़के लोग, आप भी देखें वीडियो

टैगोर कॉलोनी निवासी अनीता

धोतरे ने राष्ट्रपति भारत सरकार को भेजे गए पत्र में कहा है कि कई सालों से पेय जल का निजीकरण विश्वा कंपनी को कर दिया गया है। 200 बार पाइप लाइन फूट चुकी है। पानी मांगने वालों पर तो नगर निगम और जिला प्रशासन ने चार घंटे में केस दर्ज करा दिया और जो लूट रहे हैं उन पर छह साल से एफआइआर नहीं दर्ज करा सके। अनीता ने बताया कि मुल्लू से मेरा कोई राजनीतिक संबंध नहीं है। बाजार में चर्चा है कि इस स्वांग के पीछे नगर निगम नेता प्रतिपक्ष दीपक मुल्लू राठौर है। हालांकि मुल्लू राठौर ने इससे इनकार किया है, उन्होंने कहा कि इस मामले में वे मौके पर जरूर गए थे लेकिन वीडियो और चिट्ठी में मेरा कोई रोल नहीं है।

Hindi News / Khandwa / एमपी में लाड़ली बहनों ने मांगी इच्छा मृत्यु, राष्ट्रपति के नाम लिखा पत्र!

ट्रेंडिंग वीडियो