scriptलेडी प्रिंसिपल और टीचर में फाइट, मोबाइल तोड़ा..बाल पकड़कर खींचे, देखें वीडियो | Fight between lady principal and librarian in government school | Patrika News
खरगोन

लेडी प्रिंसिपल और टीचर में फाइट, मोबाइल तोड़ा..बाल पकड़कर खींचे, देखें वीडियो

Teacher And Lady Principal Fight: सरकारी स्कूल बना अखाड़ा लेडी प्रिंसिपल और लेडी लाइब्रेरियन के बीच हुई मारपीट…।

खरगोनMay 03, 2025 / 08:13 pm

Shailendra Sharma

khargone
Teacher And Lady Principal Fight: मध्यप्रदेश के खरगोन में एक सरकारी स्कूल उस वक्त अखाड़ा बन गया जब स्कूल की लेडी प्रिंसिपल और लेडी लाइब्रेरियन के बीच विवाद हो गया। विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ा कि थप्पड़ चलने लगे और दोनों एक दूसरे की चोटी पकड़कर गुत्थम गुत्था हुईं। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसके बाद कलेक्टर ने तुरंत दोनों को पदों से हटा दिया है।
देखें वीडियो-

लेडी प्रिंसिपल और टीचर में फाइट

खरगोन से करीब 8 किमी. दूर एकलव्य आदर्श आवासीय परिसर में शुक्रवार को स्कूल की प्रिंसिपल प्रवीण दाहिया और लाइब्रेरियन मधुरानी के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद की शुरूआत बातचीत से हुई और फिर दोनों एक दूसरे का अपने अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगीं। कुछ देर बाद बात बढ़ गई और प्रिंसिपल ने लाइब्रेरियन को थप्पड़ मारकर उसका मोबाइल छीना और जमीन पर पटककर तोड़ दिया। मोबाइल तोड़े जाने के बा लाइब्रेरियन मुधरानी भी प्रिंसिपल से भिड़ गई और फिर दोनों ने एक दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट की।
यह भी पढ़ें

चोरी के साथ खुला घर की बहुरानी के अफेयर का राज, पूरा परिवार हैरान…


कलेक्टर ने लिया एक्शन

स्कूल परिसर में हुई प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच हुई मारपीट का वहीं पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मारपीट के बाद दोनों पुलिस थाने पहुंची और एक दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया और मेडिकल कराने अस्पताल जाकर भर्ती हो गईं। इधर कलेक्टर भव्या मित्तल ने दोनों को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

Hindi News / Khargone / लेडी प्रिंसिपल और टीचर में फाइट, मोबाइल तोड़ा..बाल पकड़कर खींचे, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो