ये भी पढें -मोनालिसा हुई करोड़पति, दस दिन में कमाए 10 करोड़! जानिए क्या है सच मुंबई में मिलेगी मोनालिसा को ट्रेनिंग
वायरल गर्ल मोनालिसा के पारिवारिक मित्र विनोद कुमार चौहान के मुताबिक, ‘ डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के परिवार को फिल्म में एक्टिंग के लिए एडवांस पेमेंट भी दे दिया है। साथ ही इंदौर से मुंबई तक की फ्लाइट टिकट भी करवा दिए गए है। मोनालिसा के मुंबई में रहने, खाने और ट्रेनिंग की पूरी व्यवस्था भी कर दी गई है।
ये भी पढें – ‘कत्थई आंखों वाली’ का मेकअप वीडियो वायरल, देखें मोनालिसा का नया लुक द डायरी ऑफ मणिपुर
फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने फिल्म को लेकरि जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि, मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग मिलने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। फिल्म के सीन मणिपुर, असम और नागालैंड में शूट किए जाएंगे। सनोज मिश्रा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू हो सकती है। वहीँ अक्टूबर या नवंबर में फिल्म के रिलीज होने की भी संभावना है।
ये भी पढें – ‘कत्थई आंखों वाली’ ने छोड़ा महाकुंभ, पिता ने इस वजह से वापस भेजा एमपी मोनालिसा को विज्ञापन का भी ऑफर
डायरेक्टर सनोज ने मोनालिसा को मिलने विज्ञापन का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि, मोनालिसा को एक हेयर ऑयल कंपनी से विज्ञापन का ऑफर आया था। अब हाल ही में मुंबई की एक कॉस्मेटिक कंपनी ने भी उन्हें अप्रोच किया है। मैंने मोनालिसा को कई विज्ञापन देने का वायदा भी किया है लेकिन फिलहाल उनकी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर(The Diary Of Manipur)’ पर ही पूरा फोकस करने की बात हुई है।