scriptकुएं का पानी बना काल ! उल्टी-दस्त से एक महिला की मौत, 50 लोग बीमार | woman dies of vomiting and diarrhea after drinking contaminated water in khargone | Patrika News
खरगोन

कुएं का पानी बना काल ! उल्टी-दस्त से एक महिला की मौत, 50 लोग बीमार

Contaminated water: मध्य प्रदेश के खरगोन में एक गांव के लोग कुंए का दूषित पानी पीने को मजबूर है। दूषित पानी को पीने से एक महिला की जान जा चुकी है।

खरगोनJan 28, 2025 / 07:10 pm

Akash Dewani

woman dies of vomiting and diarrhea after drinking contaminated water in khargone
Contaminated water: मध्य प्रदेश के खरगोन से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां बिस्तान क्षेत्र के भगवानपुरा विकासखंड के ग्राम मांडवखेड़ा के कुंवरसिंह फालिया में दूषित पानी पीने के कारण करीब 50 लोग बीमार हो गए।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में 20 मरीजों का प्राथमिक उपचार किया। जबकि गंभीर रूप से बीमार 8 मरीजों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। इनके अलावा कई ग्रामीण निजी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे।

एक महिला की मौत

जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती एक महिला की मौत हो गई। परिजन ने बताया कि उल्टी दस्त की शिकायत के बाद पिछले चार दिन से महिला का उपचार चल रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि वे कुएं का पानी पीते हैं। आशंका है कि कुएं का दूषित पानी पीने से लोग बीमार हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कुएं का पानी कुछ दिनों से बदबूदार और रंग में बदलाव के साथ आ रहा था। हालांकि, ग्रामीण मजबूरी में इसी पानी का उपयोग कर रहे थे।
ये भी पढ़े- एमपी हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 87:13 फॉर्मूला रद्द, 27 प्रतिशत OBC आरक्षण का रास्ता साफ

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया निरीक्षण

इस घटना के बाद एसडीएम बीएल कलेश, तहसीलदार रामकृष्ण अहिरवार, बीएमओ डॉ. सुनील वर्मा, मांडवखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉ. दुर्गा पंवार ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों का उपचार कर उन्हें दवाईयां दी। डॉक्टरों ने ग्रामीणों को स्वच्छता और साफ पानी के उपयोग की सलाह दी है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पानी के सैंपल ले रही है।

Hindi News / Khargone / कुएं का पानी बना काल ! उल्टी-दस्त से एक महिला की मौत, 50 लोग बीमार

ट्रेंडिंग वीडियो