scriptशादी की खुशियों में पसरा मातम, दूल्हे के घर के सामने ट्रक ने नाना को कुचला | mourning amidst wedding happiness truck crush maternal grandfather infront of groom house accident death | Patrika News
खरगोन

शादी की खुशियों में पसरा मातम, दूल्हे के घर के सामने ट्रक ने नाना को कुचला

Accident Death : शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। दूल्हे के घर के सामने ट्रक ने नाना को कुचला। हादसे के बाद गांव में पसरा सन्नाटा। नाराज ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग बंद किया।

खरगोनMay 05, 2025 / 10:10 am

Faiz

Accident Death
Accident Death : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक परिवार की खुशियों से भरा माहौल उस समय पल भर में ग़मगीन हो गया, जब भीकनगांव के ग्राम कोदला बेड़ी में एक शादी समारोह स्थल से कुछ ही कदम की दूरी पर खंडवा-खरगोन राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसे ने सभी की आंखें नम कर दीं। दूल्हे के नाना सोमला बडोले को एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। वह सुबह अपने घर कुसमरी जुलवानिया लौट रहे थे। हादसा दूल्हे के घर के सामने उस समथान पर हुआ, जहां से कुछ समय बाद शहनाइयां बजने वाली थीं, वहां अब चीखें और सिसकियां सुनाई दे रही है।
सुबह 6:45 बजे जब सब तैयारियों में जुटे थे, तभी यह दुखद हादसा हो गया। ट्रक की टक्कर से नाना सोमला की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही ये खबर परिवार और गांव वालों को मिली, शादी की रौनक ग़म में बदल गई। जिसने भी यह मंजर देखा, उसकी आंखें भर आईं।
यह भी पढ़ें- बेलगाम दौड़ता ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुसा, हादसे में 2 की मौत, इलाके में तनाव

शादी की खुशियों में पसरा मातम

Accident Death
गांव वालों ने आक्रोश जताते हुए शव को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दी। स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। दो घंटे तक पूरा रास्ता बंद रहा। मौके पर पहुंचे एसडीओपी राकेश आर्य और थाना प्रभारी गुलाब सिंह रावत ने स्थिति को संभाला और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। हादसे के बाद शादी की खुशियां काफ़ूर हो गई।

Hindi News / Khargone / शादी की खुशियों में पसरा मातम, दूल्हे के घर के सामने ट्रक ने नाना को कुचला

ट्रेंडिंग वीडियो