जिस तरह से दिल्ली कैपिटप्स ने बल्लेबाजी की उसे देखते हुए सनराइजर्स के लिए इस मैच में 2 अंक सुनिश्चित माने जा रहे थे। लेकिन बारिश ने दिल्ली की हार तो बचाई ही साथ ही एक अंक दिला दिए, जिससे वह 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। अब उन्हें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बचे हुए 3 में से 2 मैच जीतने होंगे। इस मैच के ड्रॉ के बाद सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स भी अंतिम 4 की रेस से बाहर हो चुकी हैं।
पैट कमिंस ने मचाई सनसनी
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए शुरुआत में ही दिल्ली कैपिटल्स को बैकफुट पर धकेल दिया। पैट कमिंस ने पहले तीनों ओवरों की पहली गेंद पर तीन विकेट चटकाए और फिर इसके बाद भी विकेटों का सिलसिला थमा नहीं, जिसके चलते दिल्ली को अंत में आशुतोष शर्मा को इम्पैक्ट सब के तौर पर लाना पड़ा। हालांकि आशुतोष और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी ने दिल्ली को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और छह ओवर के पॉवरप्ले में दिल्ली ने 26 रन जोड़कर अपने चार विकेट गंवा दिए। कमिंस ने मैच की पहली गेंद पर करुण नायर का शिकार कर लिया। उन्होंने फिर अगले दो ओवरों की पहली गेंदों पर फाफ डुप्लेसी और अभिषेक पोरेल को पवेलियन की राह दिखाई। कप्तान अक्षर पटेल को हर्षल पटेल ने छठे ओवर में आउट किया।
स्टब्स और आशुतोष ने बचाई लाज
केएल राहुल ने 14 गेंदों में 10 रन बनाये लेकिन जयदेव उनादकट की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों लपके गए। दिल्ली ने अपना पांचवां विकेट 29 के स्कोर पर गंवाया। स्टब्स ने विप्रज निगम के साथ 30 गेंदों में 33 रन की साझेदारी की। विप्रज 17 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 18 रन बनाकर रन आउट हुए। स्टब्स ने फिर आशुतोष के साथ सातवें विकेट के लिए 45 गेंदों पर 66 रन जोड़कर दिल्ली को 137 तक पहुंचाया। ट्रिस्टन ने 36 गेंदों पर नाबाद 41 रन में चार चौके लगाए जबकि आशुतोष ने 26 गेंदों पर 41 रन में दो चौके और तीन छक्के उड़ाए।