scriptआंगनबाड़ी से लौट रहे बच्चों पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, 8 मासूम जख्मी | mp news dogs attack children returning from Anganwadi | Patrika News
खरगोन

आंगनबाड़ी से लौट रहे बच्चों पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, 8 मासूम जख्मी

mp news: मासूम बच्चों के साथ ही अन्य लोगों पर भी कुत्तों के झुंड ने हमला किया, 8 मासूम बच्चों के साथ 10 अन्य बड़े लोग हुए जख्मी…।

खरगोनJun 24, 2025 / 08:18 pm

Shailendra Sharma

khargone

प्रतीकात्मक तस्वीर

mp news: मध्यप्रदेश के खरगोन शहर के घनी आबादी वाले संजय नगर बिलाल मस्जिद क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी व चीख-पुकार मच गई जब आंगनबाड़ी से लौट रहे बच्चों व आमजन पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। मासूम बच्चों व अन्य लोगों पर कुत्तों का झुंड टूट पड़ा और किसी के मुंह को नोंचा तो किसी के हाथ-पैर पर काटकर गहरे घाव किए। अचानक हुए इस हमले से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। कुत्तों के हमले में 8 मासूम बच्चे व 10 अन्य बड़े लोग जख्मी हुए हैं।

बच्चों पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला

स्थानीय रहवासियों के मुताबिक अचानक बच्चों की चीख पुकार सुनकर जब वो बाहर निकले तो देखा कि आवारा कुत्तों का झुंड बच्चों को नोंच रहे थे। कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और बच्चों को बचाने के लिए आए। इस दौरान कुत्तों ने लोगों पर भी हमला किया। किसी तरह कुत्तों को भगाया गया जिसके बाद जख्मी बच्चों व लोगों को अस्पताल ले जाया गया। रहवासियों के मुताबिक कुत्तों के हमले में 8 मासूम बच्चे व 10 बड़े लोग जख्मी हुए हैं।
यह भी पढ़ें

पल्सर में छिपे कोबरा ने मारी फुफकार तो कांप उठा युवक, देखें वीडियो


इस साल बढ़ी डॉग बाइट की घटनाएं

जिला अस्पताल से मिले आंकड़ों के मुताबिक साल 2025 में जनवरी के महीने से लेकर अभी तक डॉग बाइट की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। जनवरी महीने में 281 घटनाएं सामने आई थीं। इसके बाद फरवरी में 252, मार्च में 260, अप्रैल में 300, मई में 249 और जून के महीने में अब तक 68 डॉग बाइट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। तेजी से बढ़ रही डॉग बाइट की घटनाओं से शहरवासी डरे हुए हैं।

Hindi News / Khargone / आंगनबाड़ी से लौट रहे बच्चों पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, 8 मासूम जख्मी

ट्रेंडिंग वीडियो