बच्चों पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला
स्थानीय रहवासियों के मुताबिक अचानक बच्चों की चीख पुकार सुनकर जब वो बाहर निकले तो देखा कि आवारा कुत्तों का झुंड बच्चों को नोंच रहे थे। कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और बच्चों को बचाने के लिए आए। इस दौरान कुत्तों ने लोगों पर भी हमला किया। किसी तरह कुत्तों को भगाया गया जिसके बाद जख्मी बच्चों व लोगों को अस्पताल ले जाया गया। रहवासियों के मुताबिक कुत्तों के हमले में 8 मासूम बच्चे व 10 बड़े लोग जख्मी हुए हैं। इस साल बढ़ी डॉग बाइट की घटनाएं
जिला अस्पताल से मिले आंकड़ों के मुताबिक साल 2025 में जनवरी के महीने से लेकर अभी तक डॉग बाइट की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। जनवरी महीने में 281 घटनाएं सामने आई थीं। इसके बाद फरवरी में 252, मार्च में 260, अप्रैल में 300, मई में 249 और जून के महीने में अब तक 68 डॉग बाइट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। तेजी से बढ़ रही डॉग बाइट की घटनाओं से शहरवासी डरे हुए हैं।