यहां बनेंगे पार्किंग स्थल
नगर पालिका सीएमओ एम.आर. निगवाल ने बताया कि शहर में चार नए स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है—
- कैलाश प्रिंटिंग प्रेस के पीछे (एमजी रोड)
- राधावल्लभ मार्केट
- किला रसर
- जवाहर मार्ग
व्यापारियों और ग्राहकों के लिए न्यूनतम शुल्क पर मासिक वाहन पार्किंग पास उपलब्ध कराया जाएगा।
व्यापारियों ने दिए सुझाव
व्यापारियों ने एमजी रोड पर पुराने तहसील कार्यालय, जिला चिकित्सालय और पुलिस थाना परिसर में भी पार्किंग की सुविधा देने का सुझाव दिया। इसके अलावा, मुख्य मार्ग पर ठेले लगाकर व्यापार करने वालों को हटाने की मांग की गई।
दुकानों के बाहर रखा सामान बाधा बना
बैठक में यह भी मुद्दा उठा कि कई दुकानदार मुख्य मार्ग पर 10 फीट तक सामान फैलाकर रखते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। व्यापारियों ने ऐसे दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। यातायात प्रभारी रमेश सोलंकी ने व्यापारियों से सहयोग की अपील की और बताया कि अवैध पार्किंग पर रोजाना चालानी कार्रवाई की जा रही है। यातायात सुधार के लिए ये निर्माण कार्य भी जरूरी
- बिस्टान रोड तिराहा: विजय पुस्तकालय के पास से रास्ता बनाकर सनावद रोड से जोड़ते हुए चौराहा बनाया जाए।
- गायत्री मंदिर तिराहा: जिला पशु चिकित्सालय के पास से रास्ता बनाकर खंडवा रोड को जोड़ा जाए।