scriptबंगाल में निवेश की बारिश, 100 हजार करोड़ से अधिक के मिले निवेश प्रस्ताव | Patrika News
कोलकाता

बंगाल में निवेश की बारिश, 100 हजार करोड़ से अधिक के मिले निवेश प्रस्ताव

दिग्गज औद्योगिक घरानों ने बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) के उद्घाटन समारोह में बुधवार को बंगाल में पूंजी निवेश की बारिश की। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, जेएसजब्ल्यू प्रमुख सज्जन जिंदल, आरपी-संजीव गोयनका समूह के चेयरमैन संजीव गोयनका और कारोबारी समूह अंबुजा नेवटिया ग्रुप के चेयरमैन हर्षवर्धन नेवटिया सहित उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों ने राज्य में बड़े पूंजी निवेश की घोषणा की

कोलकाताFeb 06, 2025 / 04:03 pm

Rabindra Rai

बंगाल में निवेश की बारिश, 100 हजार करोड़ से अधिक के मिले निवेश प्रस्ताव

बीजीबीएस के उद्घाटन समारोह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, सीएम हेमंत सोरेन, सीएम ममता बनर्जी

बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन: ममता ने की नई विकास पहलों की घोषणा

औद्योगिक जगत की हस्तियों ने आने वाले दिनों में बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में 100 हजार करोड़ रुपए से अधिक निवेश करने का ऐलान किया। अंबानी ने किसी के रोकने पर भी बंगाल का विकास नहीं रुकने का दावा किया। आईटीसी लिमिटेड ने कोलकाता के निकट कृत्रिम मेधा (एआई) के लिए अपना वैश्विक उत्कृष्टता केंद्र खोलने की घोषणा की। आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी ने बताया कि सीएम ममता बनर्जी ने इस केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इन निवेश प्रस्तावों की घोषणाओं के बीच ममता बनर्जी ने राज्य में औद्योगिक विकास और उद्योग लगाने को आसान बनाने की दिशा में नई पहल की।

कारोबार सुगमता के लिए समिति बनाने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने 8वें बीजीबीएस के उद्घाटन समारोह में बंगाल में औद्योगिक विकास पर जोर देते हुए राज्य में कारोबार को सुगम बनाने के लिए नई राज्य-स्तरीय तालमेल समिति के गठन की घोषणा की। उन्होंने राज्य की आर्थिक प्रगति और राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ छह आर्थिक गलियारों के निर्माण सहित राज्य में जारी बुनियादी ढांचों के विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने राज्य के व्यापार-अनुकूल माहौल पर जोर देते हुए कहा कि बंगाल में हमारी सरकार स्थिर है जहां मानव श्रम दिवस का नुकसान नहीं होता। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योग हितैषी वातावरण है और हमारी उद्योग नीतियां भी इसके लिए अनुकूल हैं। राज्य में उद्योग और व्यापार करने को और आसान बनाने के लिए मुख्य सचिव मनोज पंत के नेतृत्व में स्टेट लेवल सिनर्जी कमेटी का गठन किया जाएगा।

उद्योगपतियों से निवेश करने का आह्वान

ममता ने विकास उत्प्रेरक के रूप में देवचा-पचामी कोयला खनन परियोजना पर प्रकाश डालते हुए उद्योगपतियों से इसमें पूंजी निवेश करने का आह्वान किया। उन्होंने राज्य के मजबूत बुनियादी ढांचे और सामाजिक कल्याण और महिला सशक्तीकरण के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धताओं के साथ ही राज्य की आर्थिक प्रगति और चल रहे बुनियादी ढांचे के विकास का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि बंगाल का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) पिछले वित्तीय वर्ष में राष्ट्रीय जीडीपी की तुलना में तेज गति से बढ़ा है, जो राज्य के मजबूत आर्थिक प्रदर्शन को दर्शाता है। लक्ष्मी भंडार जैसी विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए सामाजिक कल्याण पहल पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तीकरण में बंगाल के अग्रणी होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्रतिबद्धता चौतरफा विकास है। हम लोगों को विभाजित नहीं करते हैं। विविधता में एकता हमारी ताकत है।

धरती की कोई ताकत नहीं रोक सकती बंगाल का विकास: अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि ज्ञान, अर्थव्यवस्था के उभरते युग में बंगाल में एक विशेष लाभ है, क्योंकि बंगाल हमेशा से अति-बुद्धिमान लोगों की भूमि रही है। जब प्राकृतिक बुद्धिमत्ता को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की क्षमताओं से बढ़ाया जाता है तो राज्य के विफल होने की कोई आशंका नहीं है। धरती की कोई भी शक्ति बंगाल के पुनरुत्थान को नहीं रोक सकती। अंबानी ने इस दशक के अंत तक पश्चिम बंगाल में 50,000 करोड़ रुपए के नए निवेश की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस निवेश से राज्य में एक लाख नौकरियों का सृजन होगा। हमारा निवेश डिजिटल सेवाओं, हरित ऊर्जा और खुदरा सहित कई क्षेत्रों में फैला होगा। अंबानी ने राज्य में आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए रिलायंस की प्रतिबद्धता की पुष्टि की और बंगाल के कारोबारी परिदृश्य को बदलने में इसकी भूमिका का उल्लेख किया।

Hindi News / Kolkata / बंगाल में निवेश की बारिश, 100 हजार करोड़ से अधिक के मिले निवेश प्रस्ताव

ट्रेंडिंग वीडियो