scriptCG Naxal Encounter: कोंडागांव में 13 लाख के दो इनामी नक्सली ढेर, AK-47 राइफल सहित गोला-बारूद बरामद.. | CG Naxal Encounter: Two Naxalites 13 lakh Kondagaon, AK-47 | Patrika News
कोंडागांव

CG Naxal Encounter: कोंडागांव में 13 लाख के दो इनामी नक्सली ढेर, AK-47 राइफल सहित गोला-बारूद बरामद..

CG Naxal Encounter: कोंडागांव व नारायणपुर की सीमा से सटे किलम -बरगुम मरकामपाल क्षेत्रान्तर्गत जंगल में बुधवार की सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली मारे गए।

कोंडागांवApr 17, 2025 / 08:03 am

Shradha Jaiswal

CG Naxal Encounter: कोंडागांव में 13 लाख के दो इनामी नक्सली ढेर, AK-47 राइफल सहित गोला-बारूद बरामद..
CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव व नारायणपुर की सीमा से सटे किलम -बरगुम मरकामपाल क्षेत्रान्तर्गत जंगल में बुधवार की सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली मारे गए। नक्सलियों के पास से पुलिस ने एके- 47 और अन्य विस्फोटक भी बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें

CG Naxal Encounter: मारे गए पांचों नक्सलियों पर घोषित था 8-8 लाख रुपए का इनाम, सभी के शव बरामद

CG Naxal Encounter: कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़

आपको बता दें कि सटीक इनपुट पर डीआरजी व बस्तर फाइटर की संयुक्त टुकड़ी सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों की टोली के साथ आमना सामना हो गया। नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी पोजीशन लेकर जवाबी कार्रवाई की।
CG Naxal Encounter: कोंडागांव में 13 लाख के दो इनामी नक्सली ढेर, AK-47 राइफल सहित गोला-बारूद बरामद..
एक घंटे तक गोलीबारी के बाद नक्सली छिपते छिपाते भाग खड़े हुए। पुलिस ने इलाके की छानबीन की तो वहां दो शव बरामद हुए। इनमें से एक के पास एके- 47 रायफल पड़ा हुआ था। पुलिस शव व हथियार को कब्जे में लेकर जंगल से वापस लौट आई है।

नक्सल कमांडर हलदर व रामे मारे गए

इस मुठभेड़ में पुलिस ने ईस्ट बस्तर डिवीजन के नक्सल कमाण्डर डीवीसीएम हलदर एवं एसीएम रामे को मार गिराया है। इन नक्सलियों में हलधर पर 8 लाख एवं रामे पर 5 लाख का इनाम घोषित किया था।

Hindi News / Kondagaon / CG Naxal Encounter: कोंडागांव में 13 लाख के दो इनामी नक्सली ढेर, AK-47 राइफल सहित गोला-बारूद बरामद..

ट्रेंडिंग वीडियो