scriptCrime News: बेरहम चाचा ने मासूम भतीजे पर चलाई गोली, घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज जारी | Crime News: Uncle shot his 4 year old nephew with an airgun | Patrika News
कोंडागांव

Crime News: बेरहम चाचा ने मासूम भतीजे पर चलाई गोली, घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज जारी

Crime News: कोंडागांव जिले में बेरहम चाचा ने 4 वर्ष का मासूम बच्चे पर एयरगन से गोली चला दिया। परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

कोंडागांवMar 12, 2025 / 12:11 pm

Laxmi Vishwakarma

Crime News: बेरहम चाचा ने मासूम भतीजे पर चलाई गोली, घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज जारी
Crime News: चाचा ने अपने 4 वर्षीय नादान भतीजे पर चीडीमार बंदूक एयरगन से गोली चला दी। गोली लगने पर बच्चा मूर्छित हो गया। शुक्र है की गोली बच्चे के पेट में लगी अगर गोली थोड़ी उपर सीने में लग जाती तो बच्चे की जान भी जा सकती थी। बच्चे को उपचार्थ सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल ले जाया गया जहां जांच करने पर पता चला गोली पेट में फंसा हुआ है। फिलहाल बच्चा खतरे से बाहर है।

Crime News: गुस्से में चाचा ने दबा दिया ट्रिगर

प्राप्त जानकारी अनुसार केशकाल ब्लाक के ग्राम बनियागांव में 9 मार्च की शाम 30 वर्षीय चाचा बिश्वेसर नाग बाल क्रीड़ा एवं बाल हठ कर रहे अपने 4 वर्षीय भतीजे को पहले धमकाया और क्षणिक झल्लाहट में चाचा ने एयरगन का ट्रिगर दबा दिया और गोली जाकर बच्चे के पेट में लग गया और देखते ही देखते हाय तौबा मच गया।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

Crime News: बताया जा रहा है कि केशकाल के चिकित्सक डां. बिसेन ने ऑपरेशन करके बच्चे के पेट में फंसीं एयरगन छर्रे को निकाल दिया है और बच्चा ठिक ठाक है। चार वर्ष के नन्हे बच्चे को एयरगन गोली लगने और गोली पेट में अंदर घुसकर फंस जाने के बाद भी बच्चे की जान बच गई।

Hindi News / Kondagaon / Crime News: बेरहम चाचा ने मासूम भतीजे पर चलाई गोली, घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज जारी

ट्रेंडिंग वीडियो