scriptSand Smuggling: रेत तस्करी पर नहीं लग रही लगाम, चैन माउंटेन और जेसीबी भी उतर रही नदियों में | Sand Smuggling: Mineral department is not stopping sand smuggling | Patrika News
कोंडागांव

Sand Smuggling: रेत तस्करी पर नहीं लग रही लगाम, चैन माउंटेन और जेसीबी भी उतर रही नदियों में

Sand Smuggling: खनिज विभाग इस अवैध खुदाई और अवैध परिवहन पर लगाम लगाता नहीं दिख रहा है। नदियों में अवैध रूप से चल रहे रेत उत्खनन का कार्य जहां शासन को लाखों रुपए के रायटी का नुकसान हो रहा है।

कोंडागांवDec 01, 2024 / 12:00 pm

Laxmi Vishwakarma

Sand Smuggling
Sand Smuggling: इन दिनों रेत माफिया खुलेआम नदी-नालों से रेत की अवैध खनन और परिवहन कर रहे हैं, लेकिन विभाग ना जाने क्यों इस पर मेहरबान बना हुआ है।सर्वाधिक रेत का उत्खनन मांडोणकी खरगांव और नदी से किया जा रहा है। जहां रेत माफिया रोजाना ट्रैक्टर के जरिए नदी का सीना चीर कर रेत उत्खनन में लगे हुए हैं केशकाल ब्लॉक के खुटपदर छिंदलीडीही नदी से इन दिनो रेत माफिया जमकर अवैध उत्खनन कर रहे हैं।

Sand Smuggling: अवैध तरीके से खनन का खेल लगातार जारी

इन नदियों से रोजाना रेत का अवैध तरीके से खनन का खेल लगातार जारी है। नदियों में अवैध रूप से चल रहे रेत उत्खनन का कार्य जहां शासन को लाखों रुपए के रायटी का नुकसान हो रहा है। वहीं दूसरी और पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। इसके साथ ही नदियों के अस्तित्व पर संकट भी गहराता जा रहा है। कई जगह नदियों में रेत की खदान इतनी ज्यादा बढ़ गए हैं कि वह जनजीवन पर भी इसका असर देखने लगा है।
यह भी पढ़ें

Sand mining: मैनुअल की है अनुमति लेकिन जेसीबी व पोकलेन से किया जा रहा है रेत का खनन, खोखली होती जा रही हैं नदियां

अवैध परिवहन पर लगाम लगता नहीं दिख रहा

Sand Smuggling: जानकारी के मुताबिक रेत के इस अवैध कारोबार में जिले के आलावा आसपास के दबंगों और बाहरी लोगों का खेल चल रहा है। जो कि, दिन और रात इस अवैध कारोबार में लगे हुए है। तो वहीं खनिज विभाग इस अवैध खुदाई और अवैध परिवहन पर लगाम लगता नहीं दिख रहा। खनिज विभाग के अधिकारियों को अवैध रेत उत्खनन व अवैध परिवहन दोनों की ही पूरी जानकारी है लेकिन कार्यवाही क्यों नहीं हो रही यह समझ से परे है।

Hindi News / Kondagaon / Sand Smuggling: रेत तस्करी पर नहीं लग रही लगाम, चैन माउंटेन और जेसीबी भी उतर रही नदियों में

ट्रेंडिंग वीडियो