CG News: नहर में पिकअप गिरने से हुआ हादसा
अभी तक पिकअप चालक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। रविवार को सक्ती जिले के गांव रेड़ा से एक पिकअप पर सवार होकर गांव के 27 लोग छट्ठी के कार्यक्रम में शामिल होने
कोरबा जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत स्थित गांव खरहरी जा रहे थे। रास्ते में मुकुंदपुर के पास बेकाबू होकर पिकअप नहर में गिर गई।
इधर पुलिस ने पिकअप सीजी 10 सी 7720 के चालक प्रहलाद दास महंत पर केस दर्ज कर लिया है। प्रहलाद सक्ति जिले के थाना बाराद्वार अंतर्गत गांव रेड़ा का निवासी है।
पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। मामले के प्रत्यक्षदर्शी प्रताप सिंह कंवर गांव रेड़ा की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना में प्रताप को भी चोटें आई है।