scriptCG News: नहर में मिली दो बच्चे सहित तीन ग्रामीणों की लाश, एक की तलाश जारी | CG News: Bodies three villagers two children canal, search | Patrika News
कोरबा

CG News: नहर में मिली दो बच्चे सहित तीन ग्रामीणों की लाश, एक की तलाश जारी

CG News: कोरबा जिले में हसदेव बांयी तट नहर में पिकअप गिरने से पानी में बहे पांच ग्रामीणों में से चार की लाश बरामद हुई है।

कोरबाApr 15, 2025 / 11:50 am

Shradha Jaiswal

CG News: नहर में मिली दो बच्चे सहित तीन ग्रामीणों की लाश, एक की तलाश जारी
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हसदेव बांयी तट नहर में पिकअप गिरने से पानी में बहे पांच ग्रामीणों में से चार की लाश बरामद हुई है। सोमवार को एक-एक कर नहर से तीन लाश बरामद हुई। इसमें दो साल का नमन कंवर के अलावा सात साल की तान्या साहू और 70 साल की महिला मानमति कंवर शामिल हैं। इतवारी बाई की लाश घटना के दिन सक्ती जिले के गांव नगरदा के पास नहर में मिली थी। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

CG News: मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें

CG News: नहर में पिकअप गिरने से हुआ हादसा

अभी तक पिकअप चालक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। रविवार को सक्ती जिले के गांव रेड़ा से एक पिकअप पर सवार होकर गांव के 27 लोग छट्ठी के कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत स्थित गांव खरहरी जा रहे थे। रास्ते में मुकुंदपुर के पास बेकाबू होकर पिकअप नहर में गिर गई।
इधर पुलिस ने पिकअप सीजी 10 सी 7720 के चालक प्रहलाद दास महंत पर केस दर्ज कर लिया है। प्रहलाद सक्ति जिले के थाना बाराद्वार अंतर्गत गांव रेड़ा का निवासी है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। मामले के प्रत्यक्षदर्शी प्रताप सिंह कंवर गांव रेड़ा की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना में प्रताप को भी चोटें आई है।

Hindi News / Korba / CG News: नहर में मिली दो बच्चे सहित तीन ग्रामीणों की लाश, एक की तलाश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो